स्टिम्ड मोदक (Steamed modak recipe in Hindi)

Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
Vadodara
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
  1. बाल्स के लिए--
  2. 1 कटोरी घीसा हुआ नारियल
  3. 1 कटोरी गुड
  4. 2-2 चम्मचकटे हुए काजू बादाम किशमिश
  5. 1 चम्मचचिंरौजी
  6. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  7. डो के लिए--
  8. 1 कटोरी चावल का आटा (मैंने घर का पीसा आटा लिया है)
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 4-5 कपगुनगुना पानी
  11. 1/2 कपतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    कढाई मे नारियल डालकर 5मिनट भूंने अब उसमे कटे हुए ड्राईफ्रूट्स डाल कर मिलाएं।

  2. 2

    उसमें गुड डालकर अच्छी तरह मिलाएं मिश्रण को गैस से उतारकर थोड़ा ठंडा होने दे फिर उसके छोटे छोटे बाल्स बना ले।

  3. 3

    चावल के आटे मे नमक डाले फिर गुनगुने पानी को डालते हुए पतला घोल बना ले।

  4. 4

    फिर बैटर को पतीले मे ले और गैस चालू कर दे बैटर को लगातार हिलाते रहे जब बैटर गाढा हो जाए पतीले को ढक देंऔर गैस बंद कर दे। थोड़ी देर बाद हाथ में तेल लगाते हुए आटे को अच्छे से मसल कर मुलायम कर ले।

  5. 5

    आटे की लोई बना कर बाल्स अंदर रखें और फिर उसे मोदक का आकार दे। काँटे वाले चम्मच से डिजाइन बना ले। फिर कढाई मे 2 कप पानी डाले और स्टैंड रख दें अब जाली दार प्लेट पर तेल लगाएं और मोदक उस पर रखें। 10-12 मिनट के लिए भाँपे।

  6. 6

    मोदक तैयार है....।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Heena Gupta
Heena Gupta @cook_16288516
पर
Vadodara

कमैंट्स

Similar Recipes