कोकोनट स्टफ्ड मोदक (coconut stuffed modak recipe in Hindi)

Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
India
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1/2 कपनारियल का बूरा
  3. 1/3 कपगुड
  4. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 2 चम्मचदेशी घी
  6. 1चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले गैस पर एक कड़ाई रखे उसमे 2 कप पानी डालकर उसमे 1 चुटकीनमक और घी डाल दें और उसे गरम होने दें

  2. 2

    पानी गरम हो जाए तब गैस को स्लो कर लें और उसमे चावल का आटा डाल कर उसे मिक्स करें और गैस बन्द कर लें और उसे 5 मिनिट तक ढक दें

  3. 3

    अब एक कड़ाई में 1 टी स्पून घी डाले और उसमें नारियल का बूरा डाले और उसे 1 मिनिट तक भून लें फिर उसमें गुड डाल कर मिलाएं फिर उसमे इलायची पाउडर डाले और उसे अच्छे से मिक्स करें और गैस बन्द कर लें

  4. 4

    अब चावल के आटे को प्लेट में निकाल कर उसे हाथ से मसाला मसाला कर चिकना डो बना ले फिर नींबूकी साइज की लोई बनाकर उसे हाथ से कटोरी शेप देकर उसमे नारियल का बूरा वाला स्टफिंग भरे और उसे मोदक का शेप देकर उसे चमच से पीछे वाले हिस्से से डिज़ाइन बनाए

  5. 5

    अब एक कड़ाई में पानी गरम करे और उसमें स्टैंड रखे और ऊपर जाली वाली प्लेट में मोदक को 10 मिनिट तक स्टीम करे

  6. 6

    हमारे कोकोनट स्टफ स्टीम मोदक बनकर तैयार है आप इसे प्लेट में निकाल कर भगवान को भोग लगाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harsha Solanki
Harsha Solanki @cook_harshasolanki
पर
India
I love cooking cooking my passion 🍴🔪❤️
और पढ़ें

Similar Recipes