स्वीट सिंघाड़ा

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad

#KitchenRockers
#टेकनीक
यहाँ मेने फ्राई टेकनीक के प्रयोग से स्वीट डिश बनाई है जिसमे मैंने ब्रेड, खोया, चीनी, नारियल के बुरादे का उपयोग करके स्वीट सिंघाड़ा बनाया हैं जो बहुत स्वादिष्ट हैं।

स्वीट सिंघाड़ा

#KitchenRockers
#टेकनीक
यहाँ मेने फ्राई टेकनीक के प्रयोग से स्वीट डिश बनाई है जिसमे मैंने ब्रेड, खोया, चीनी, नारियल के बुरादे का उपयोग करके स्वीट सिंघाड़ा बनाया हैं जो बहुत स्वादिष्ट हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10-12ब्रेड स्लाइस
  2. भराई के लिए
  3. 100 ग्राम खोया
  4. 1 1/2 कप नारियल का बुरादा
  5. 1/2 कप चीनी
  6. 1/2 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  7. 2-3 बड़े चम्मच काजू- बादाम बारीक कटे हुए
  8. 3-4 बड़े चम्मच मेदा
  9. 1 छोटा चम्मच घी
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में घी गरम करें और उसमें खोया डालकर गरम करें।

  2. 2

    जब खोया नरम हो जाये तब उसमें चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें।चीनी पिघल जाए तब तक 4-5 मिनट चलाते रहें।

  3. 3

    अब गैस बंद करके उसमें नारियल का बुरादा डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  4. 4

    अब उसमे इलाइची पाउडर और कटे हुए काजू बादाम डालकर मिला लें। भराई तैयार है।

  5. 5

    अब ब्रेड के किनारे काट लें और बेलन से बेलकर पतला कर लें।

  6. 6

    एक कटोरी में मेदा लेकर पानी डालकर पेस्ट बना लें।

  7. 7

    अब पतली की हुए ब्रेड के दो किनारों पर मेदे का पेस्ट लगाकर भराई भरकर त्रिकोने बना लें।त्रिकोने बनाने के बाद भी बाहर से जहाँ से किनारे जोड़े हैं वहां पर पेस्ट लगाकर अच्छी तरह चिपका लें ताकि तलने के टाइम भरावन बाहर ना निकले।

  8. 8

    इसी तरह सारी ब्रेड के तिकोने बना लें।

  9. 9

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और धीमी-मध्धम आंच पर उलट पलट कर तलें।सुनहरे होने तक तलें और किचन नेपकीन पर निकाल लें ताकि अनावश्यक तेल शोख लें।

  10. 10

    परोसने के लिए तैयार है स्वादिष्ट और मीठा स्वीट सिंघाड़ा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

कमैंट्स

Similar Recipes