लज़ीज लंच थाली (चना चावल)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#home
#mealtime
#week3
#post1
आज लाॅकडाउन के समय हरी ताजा सब्ज़ियो का मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है ऐसे मे जो कुछ भी उपलब्ध है उसी से लंच मे कुछ ऐसा बनाया जाए जो पौष्टिकता के साथ स्वादिष्ट भी हो और परिवार के सभी सदस्यों की पसंद भी ।यही सोचते हुए मैंने आज काले चने और चावल बनाये है ।इसी रेसिपी को मै आप सब के साथ शेयर कर रही हूं ।

लज़ीज लंच थाली (चना चावल)

#home
#mealtime
#week3
#post1
आज लाॅकडाउन के समय हरी ताजा सब्ज़ियो का मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है ऐसे मे जो कुछ भी उपलब्ध है उसी से लंच मे कुछ ऐसा बनाया जाए जो पौष्टिकता के साथ स्वादिष्ट भी हो और परिवार के सभी सदस्यों की पसंद भी ।यही सोचते हुए मैंने आज काले चने और चावल बनाये है ।इसी रेसिपी को मै आप सब के साथ शेयर कर रही हूं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामकाले चने
  2. 2बड़े प्याज
  3. 2बड़े टमाटर
  4. 2हरीमिर्च
  5. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 बड़े चम्मचघी या तेल
  14. थोड़ा हरा धनिया कटा हुआ
  15. चावल के लिए
  16. 1 गिलास चावल
  17. 1 चम्मचजीरा
  18. 2बडी इलाइची
  19. 2लौंग
  20. 3-4तेज पत्ते
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1 बड़ा चम्मचघी
  23. 2 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    चने को अच्छी तरह धोकर रात को भिगो कर सुबह उबालने के लिए रख दे ।एक सीटी आने के बाद ऑच धीमी कर दे और 20 मिनट के बाद गैस बन्द कर दे ।

  2. 2

    प्याज को छील कर धोकर और टमाटर, हरीमिर्च को एक साथ ग्राइंड कर लीजिए ।

  3. 3

    उबलने के बाद चने और उबले चने के पानी को अलग कर लीजिए ।

  4. 4

    कुकर मे घी गर्म करे, जीरा और हींग डाले जीरा चटकने पर अदरक लहसुन की पेस्ट डाले, एक मिनट भूने, अब प्याज, टमाटर का पेस्ट डाले और 2 मिनट पकाए फिर सारे सूखे मसाले डाल कर अच्छी तरह मिला लेऔर पकाए ।

  5. 5

    थोड़े से उबले चने मे 2 बड़े चम्मच चने का पानी डालकर ग्राइंड कर पेस्ट बना लीजिए ।

  6. 6

    मसाला जब घी छोड़ने लगे तो उबले चने डाल दे और 2 मिनट पकाए जिससे सारे मसालों का फ्लेवर आ जाए ।अब चने का पेस्ट और ग्रेवी के लिए आवश्यकतानुसार चने का पानी डालकर कुकर को बन्द कर दीजिए ।

  7. 7

    चने का पेस्ट डालने से ग्रेवी गाढ़ी हो जाती है और उसमे चने का भरपूर स्वाद आ जाता है ।एक सीटी आने पर गैस बन्द कर दीजिए और ठंडा होने पर ही कुकर खोलिए ।गरम मसाला और हरा धनिया डालकर मिलाए ।चने की सब्जी तैयार है ।

  8. 8

    चावल को अच्छी तरह धोकर भिगो कर रख दे ।

  9. 9

    एक कड़ाही मे घी गर्म करे, जीरा और खड़े मसाले डाले, जीरा चटकने पर चावल डाले, मिलाए और 2 गिलास पानी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाए ।ढककर धीमी आँच पर पकाए ।जब सारा पानी सूख जाए और चावल पक जाए तो गैस बन्द कर दे ।चावल तैयार है ।

  10. 10

    चने और चावल के साथ हमारा लंच तैयार है । खाइये और खिलाइये ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes