सोया आलू पुलाव (Soya aloo pulao recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 गिलास बासमती चावल
  2. 1 कटोरीसोया बड़ी
  3. 4आलू
  4. 2बड़े प्याज
  5. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  6. 3-4तेज पत्ते
  7. 2काली इलायची
  8. 2लौंग
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  14. स्वाद अनुसारनमक
  15. 2 बड़े चम्मचघी या तेल
  16. 1नींबू
  17. 2-1/4 गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर भिगो कर रख दीजिए ।आलू को छील कर धोकर छोटे टुकड़ो मे काट लीजिए ।प्याज को छील कर लम्बाई मे काट कर लीजिए ।

  2. 2

    सोया बड़ी को धोकर गर्म पानी मे एक चम्मच नमक डाल कर 10 मिनिट के लिए भिगोकर रख दीजिए ।अदरक को छीलकर धोकर लम्बाई मे पतला पतला काट लीजिए ।

  3. 3

    कड़ाही मे घी गर्म करे जीरा, तेज पत्ता, इलायची, लौंग डाले, जीरा चटकने पर प्याज डाले और हल्का सुनहरी होने पर आलू डाले, सोया बड़ी को दबा कर पानी निकाल कर डाले ।

  4. 4

    सूखे मसाले डाले, मिलाए ।अब चावल डाले, मिलाए।

  5. 5

    अब पानी डाले और ढककर धीमी आंच पर पानी सूखने तक पकाए तब तक चावल भी पक चुके हैं। अब एक नींबू का रस निकाल कर डाल दीजिए और मिलाए ।सोया आलू पुलाव बन कर तैयार है ।खाइये और खिलाइये ।

  6. 6

    मैंने यहाँ दही और अम्बी के गड़प्पे के साथ सर्व किया है ।मुझे बहुत पसंद है और बहुत स्वादिष्ट भी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes