छोले भटूरे (chole bhature recipe in Hindi)

Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha

#ebook2020 #state9
#sep #AL
पंजाब की ख़ास व्यंजन छोले भटूरे
उबालनें की झमेला किए बिना ही बनाए साधरण पिंडी छोले औऱ साथ मेंं फटाफट बननें वाली भटूरे

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग़
  1. भटूरे के लिय
  2. 500 ग्राम.मैदा
  3. 1 कपदही
  4. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/3 चम्मचचीनी
  7. 2,3 चम्मचकुकिंग ऑयल
  8. आवश्यकतानुसारतलनें के लिय तेल
  9. आवश्यकतानुसारमैदा गूंथने के लिय गुनगुना पानी
  10. पिंडी छोले के लिय
  11. 2 कपरात भर भिगोइ हुए कुबुली चना
  12. 2प्याज़ बारीक कटी हुई
  13. 2टमाटर कटी हुई
  14. 2 चम्मचअदरक, हरी मिर्च, लहसुन कुटी हुई
  15. आवश्यकतानुसारकूछ खड़ा गरम मसाला
  16. 1.1/2चम्मच छोले मसाले
  17. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  18. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  19. 1 चम्मचसूखी अनार दाना
  20. 1 चम्मचनमक
  21. 1/2 चम्मचहल्दी
  22. 50ग्रामg.अंदाज से सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    पहलें भटूरे की आटा तैयार करेँ । पानी छोड़ के सारी सामाग्री को को मिला लें । यदी दही से मौलयम आटा गूँथ जाए तब पानी की आवश्यकता नहीं हैं बस हाथ मेंं तेल लगाकर, पंच मार कर साफ्ट औऱ थोड़ी गिली आटा लगा लें । सूखी लगे तो थोड़ी पानी की छींटा मार लें । ढँक कर रख दें, तब तक छोले बना लें ।

  2. 2

    चूल्हें पर कुकर चढ़ा दें, गर्म होनें पर तेल डालें, जीरा, खड़ा गरम मसाला डालें जब चटक जाए तब कसूरी मेथी, प्याज़ डालें हल्का सुनहरा होनें तक भुने, कुटी हुई लहसुन, हरी मिर्च, अदरक, डालें भुने ।

  3. 3

    टमाटर डालें साथ ही काबुली चना डालें, 1/2चम्मच नमक, हल्दी डाल कर मिलाते हुए, कूछ मिनट तेल छोड़नें तक भुने ।

  4. 4

    फ़िर सारी मसाले डालें 1/2पानी डाल कर भुने जब पानी सूखा जाय औऱ तेल छोड़ने लगें तब 2कप गर्म पानी, नमक डालें, औऱ 5 सिटी लगाकर 5 मिनटके लिय आँच कम करदें, फ़िर आँच बंद कर दें ।

  5. 5

    भटूरे बनाने के लीए, कढ़ाई में तेल गर्म करने चढ़ा दें, फीर भटूरे मिश्रण को पंच मार के नरम करें, अपना मनचाहा शेप में बेल ले, गरम तेल में भटूरे डालें, कलछी से दबातें हूए बल की तरह फूलाकर नीकाल ले ।

  6. 6

    छोले की प्रेशर कम होनें पर एक बार छोले को कलछी से अच्छी तरह मिला लें, ऊपर से धनिया पत्ता डालें ।

  7. 7

    छोटे, भटूरे खाने के लिय तैयार हैं, दही के साथ इस की स्वाद औऱ बढ़ जाती हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Puja Prabhat Jha
Puja Prabhat Jha @Pujaprabhatjha
पर
खाना पकानें सें हमें इतना प्यारा है , जितना अपनी चेहरा की मुस्कान सें ....❤😀
और पढ़ें

Similar Recipes