मटर निमोना (matar nimona recipe in Hindi)

Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220

#dec
नॉर्थ इंडिया मे सर्दियो मे हर घर मे बनने वाला निमोना सबको पसंद होता है। ये साल के आकहिरी दिन इसे बना कर खाने के लम्हे को हम याद करेंगे।

मटर निमोना (matar nimona recipe in Hindi)

2 कमैंट्स

#dec
नॉर्थ इंडिया मे सर्दियो मे हर घर मे बनने वाला निमोना सबको पसंद होता है। ये साल के आकहिरी दिन इसे बना कर खाने के लम्हे को हम याद करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४५ मिंट
२-३
  1. 250हरी मटर का दाना
  2. 3आलू
  3. 3-4उड़द दाल बड़िया
  4. 1छोटी प्याज़
  5. 3-4लहसुन की कालिया
  6. 1 इंचअदरक
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 100 ग्रामसरसों का तेल
  9. 2लाल टमटर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/4लाल मिर्च पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 1 चुटकी हींग
  15. 5-6दाने मेथी

कुकिंग निर्देश

४५ मिंट
  1. 1

    मटर को दरदरा पीस ले। आलू को छोटे चौकोर काट ले। तेल गरम करे आलू और बरिया को तल को निकल ले। और उसी बचे तेल मे पिसी मटर को डाल कर भूने।

  2. 2

    मटर को १५ मीन तक भूने। उसे निकाल कर साइड मे रख दे। फिर उसी कड़ाही मे तेल डाले हींग मैथि डाले फिर अदरक प्याज़ लेहसून मिर्ची का पस्टे डाले। हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च डाले और कड़ाही तेल छोड़ने तक भूने।

  3. 3

    जब मसाला भून जाए तब आलू बरी और भूना मटर डाले। नमक डाले ४ कटोरी पानी डाले और डख कर १० मिंट कर लिए धीमी आच पर पकाय।

  4. 4

    आलू चेक करले की पका है या नही। टमटर को चौकोर कट करे डाल दे १० मिंट तक दख कर छोड़ दे। हरी धनिया डाले लीजिए तैयार है निमोना। इसे नये चावल के किनकि के साथ खाये बहुत ही टेस्टी लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayesha Mittal
Ayesha Mittal @cook_27595220
पर

Similar Recipes