चॉकलेट ब्राउनी (chocolate brownie recipe in Hindi)

BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
Ahmedabad

#GA4(विदाउट अवन)
#week_16
#brownie

चॉकलेट ब्राउनी (chocolate brownie recipe in Hindi)

#GA4(विदाउट अवन)
#week_16
#brownie

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपदूध या आवश्यकतानुसार
  3. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  4. 1/2 कपपीसी हुई चीनी
  5. 1/3 कपडार्क चॉकलेट (कम्पाउन्ड)
  6. 1/3 कपबटर
  7. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचसे 2 चुटकी कम बेकिंग सोडा
  9. 1/2 छोटी चम्मचवनीला एसेन्स
  10. चॉकलेट सिरप के लिए
  11. 70-80 ग्रामडार्क चॉकलेट
  12. 2-3 चम्मचदूध
  13. आवश्यकतानुसारडार्क चॉकलेट की कतरन सजावट के लिए
  14. 8 इंचकेकटीन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक कड़ाही मे नमक बिछाऐ स्टेंड रखें ढक्कन से ढककर बडी गेस पर 10 मिनट के लिए धीमी आँच पर प्रिहीट करें। केकटीन को बटर से चिकना करलें।

  2. 2

    अब एक बड़े बाउल मे बटर और चॉकलेट डालकर नीचे दूसरे बर्तन मे गरम पानी लेकर (डबल बोइलर के तरीके से) पीघला लें।अब आधा कप दूध डालकर मिलाए।

  3. 3

    अब एक छलनी मे से मैदा,पीसी चीनी,कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा छानकर मिलाए। वैनीला एसेन्स और बाकी का आधा कप दूध डालकर एक ही दिशा मे घुमाते हुए मिलाए। गाढ़ा घोल बनाए।

  4. 4

    अब केकटीन मे डालकर टैब कर के प्रिहीट की हुई कड़ाही मे रखकर ढककर 30-35 मिनट के लिए धीमी आँच पर पकाए।

  5. 5

    30 मिनट के बाद बीच मे टूथपिक से चेक कर लें।अगर टूथपिक साफ निकले तो ब्राउनी केक तैयार है।गेस बंद कर के केक को ठंडा कर ले। ठंडा होनेपर प्लेट मे निकाल ले।अब चॉकलेट सिरप बनाने के लिए डबल बोइलर के तरीके से चॉकलेट और दूध मिलाकर बनाए।

  6. 6

    अब तैयार सिरप को ब्राउनी केक पर बिछाऐ। चॉकलेट की कतरन बिछाकर सजाए।

  7. 7

    तैयार ब्राउनी केक को मनचाहे आकार मे काटकर चॉकलेट सिरप छीडक कर ब्राउनी परोसें।इसे वैनीला आइसक्रीम के साथ भी परोसें बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
BHOOMIKA GUPTA
BHOOMIKA GUPTA @cook_15672044
पर
Ahmedabad

Similar Recipes