आलू मटर विद ग्रीन ग्रेवी (aloo matar with green gravy recipe in HIndi)

Nitya Goutam Vishwakarma
Nitya Goutam Vishwakarma @cook_12152591

#2021 ये सब्जी हमारे घर मे सभी को बहुत पंसद है। ये स्वादिष्ट होने के साथ बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक भी है।इसकी एक खास बात यह भी है कि आप इसे किसी भी तरह की रोटी,पराठा और चावल के साथ खा सकते है।

आलू मटर विद ग्रीन ग्रेवी (aloo matar with green gravy recipe in HIndi)

2 कमैंट्स

#2021 ये सब्जी हमारे घर मे सभी को बहुत पंसद है। ये स्वादिष्ट होने के साथ बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक भी है।इसकी एक खास बात यह भी है कि आप इसे किसी भी तरह की रोटी,पराठा और चावल के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 1 कपहरा मटर
  2. 1/2 किलोपालक
  3. 6मध्यम आकार के आलू
  4. 2बड़ा प्याज
  5. 4हरी मिर्च और 2 लाल मिर्च
  6. 1 इंचअदरक
  7. 12कली लहसुन
  8. 1/2 चम्मचजीरा और काली मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मचधनिया पा
  10. 1/2 चम्मच हल्दी और लाल मिर्च पा
  11. 4टुकडे़ मक्खन
  12. 1 चुटकीहींग
  13. 1 बड़ा चम्मचकटा हरा धनिया
  14. खडे़ मसाले
  15. 1/2 चम्मच जीरा,
  16. 44 लौंग
  17. 2 इलायची,
  18. 1टुकड़ा दालचीनी
  19. स्वाद अनुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पालक को साफ कर के धो ले और मटर को भी।एक कढाई मे पानी ले और उसमे एक से डेढ़ चम्मच नमक डाले और एक चम्मच चीनी और ढ़ककर उबाल आने दे। फिर उसमे पालक डाले दो मिनट चलाते हुये मध्यम आंच पर पकाये और ठंडे पानी मे डाले।कुछ देर बाद छान ले ऐसा करने से पालक का हरा रंग बना रहता है।

  2. 2

    अब कढाई के गर्म पानी मे मटर डाले और ढ़ककर मुलायम होने तक पका ले और ठंडे पानी मे डाले और छान ले।इससे मटर के दाने हरे हरे रहते हैं।

  3. 3

    अब कढाई मे तेल डाले और गर्म होने दे और आलू काट ले तेल गर्म होने पर तेज आंच पर इसे सुनहरा तल ले और निकाल ले इसमे नमक मिलाकर रख दे।

  4. 4

    अब एक प्याज़ को मोटा काट ले और जार मे डाले इसमे हरी मिर्च,लहसुन,जीर,काली मिर्च और अदरक डालकर बारीक पेस्ट बना ले। दूसरी प्याज़ को लंबाई मे काट ले।पेस्ट को कटोरी मे निकाले और धनिया, मिर्च और हल्दी पा. इसमे डाल ले।

  5. 5

    अब कढाई से ज्यादा तेल निकाल ले और इसे गर्म होने दे गर्म होने पर इसमे जीरा डाले गैस कम करें।तड़कने पर इसमे सूखी लाल मिर्च तोड़कर डाले और खडे़ मसाले भी चलाये 10 से. बाद 2 टुकड़े बटर और प्याज़ डाले चलाले प्याज़ गुलाबी होने पर इसमे हींग और मसाला डाले मध्यम आंच मसाले को तेल छोड़ने तक भूने और आलू मिला ले।

  6. 6

    दो मिनट बाद इसमे मटर मिलाये और ढ़ककर 5 मि. कम आंच पर पकने दे तब तक पालक का पेस्ट बनाकर तैयार कर ले।5 मि. बाद पालक डाल इसे 5-6 मि. कम आंच पर भूने।नमक डाले और अच्छे से मिला ले।एक दूसरे बर्तन मे दो गिलास पानी एक उबाल आने तक गर्म होने रखे।

  7. 7

    पानी जब उबल जाये तो अंदाज से इसे पालक मे डाले और 7-8 मि. सब्जी को पकने दे।फिर इसमे धनिया पत्ता और बटर डाले मिलकर दो मि. बाद गैस बंद करे। सब्जी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nitya Goutam Vishwakarma
पर

Similar Recipes