चेट्टीनाड मसाला पनीर(chettinad masala paneer recipe in hindi)

Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15

#GA4
#week23
#Chettinad
चेट्टीनाड मसाला पनीर, झटपट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी है ।जिसे हम लंच में , डिनर मे या स्नैक्स के रूप मे लें, इसका लज़ीज, क्रंची स्वाद लाजवाब है ।दोस्तों आप इसे एक बार जरूर ट्राई करे तो आइये देखे इसे मैंने कैसे बनाया है ।

चेट्टीनाड मसाला पनीर(chettinad masala paneer recipe in hindi)

#GA4
#week23
#Chettinad
चेट्टीनाड मसाला पनीर, झटपट बनने वाली स्वादिष्ट रेसिपी है ।जिसे हम लंच में , डिनर मे या स्नैक्स के रूप मे लें, इसका लज़ीज, क्रंची स्वाद लाजवाब है ।दोस्तों आप इसे एक बार जरूर ट्राई करे तो आइये देखे इसे मैंने कैसे बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3_4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर कयूबस मे कटा हुआ ।
  2. 1बड़ा प्याज
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. चेट्टीनाड मसाला के लिए साबुत मसाले
  6. 1 चम्मचजीरा,1चम्मच सौंफ,1चम्मच धनिया, 1/4चममच राई, 3-4 लौंग,
  7. 1स्टीक दालचीनी,1/2चम्मच मेथे,4-5 सूखी लालमिर्च,1चम्मच कालीमिर्च
  8. 2फूल जावित्री,1/2 चम्मच अजवाइन, 4 हरी इलाइची,2 बड़ी इलाइची,
  9. 1 चम्मचचना दाल,1चम्मच उड़द दाल,
  10. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 बड़ा चम्मचतेल या बटर

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    एक पैन मे सभी सूखे मसाले डाल कर 3-4 मिनट तक भूने ।जब खुश्बू आने लगे तो गैस बन्द कर दीजिए।जब मसाले ठंडे हो जाए तो पीस लीजिए ।

  2. 2

    प्याज को छील कर धो चौकोर टुकड़ो मे काट लीजिए ।शिमला मिर्च, टमाटर को भी धोकर चौकोर पीस कर लीजिए ।पनीर को भी चौकोर कयूबस मे काट लीजिए ।

  3. 3

    अब एक पैन मे एक बड़ा चम्मच तेल या बटर गर्म करे, प्याज डाले आधा मिनट पकाए फिर शिमला मिर्च डाले, आधा मिनट भूने।

  4. 4

    अब टमाटर डाले और मिलाए और पनीर कयूबस डालकर अच्छी तरह मिला लीजिए ।आॅच को तेज ही रखें जिससे सब्ज़ियो मे क्रंचीपन रहे।

  5. 5

    अब आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डाले, स्वादानुसार नमक और पिसा मसाला डालकर एक मिनट पकाए ।अब एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाए और गैस बन्द कर दीजिए।

  6. 6

    चेट्टीनाड मसाला पनीर बनकर तैयार है ।आप इसे लंच मे,डिनर मे परोसे और चाहे तो इसे स्नैक्स की तरह खाये ये बहुत ही मज़ेदार लगता है

  7. 7

    नोट- अगर आप के पास सूखी कश्मीरी लाल मिर्च है तो आप मसाले मे वही डाले, आपको कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालने की जरूरत होगी । रंग बहुत सुंदर आ जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanta Gulati
Kanta Gulati @KantaGulati15
पर

Similar Recipes