व्हाइट साॅस पास्ता (white sauce pasta recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#mys #d
#pasta
#FD
पास्ता बच्चों और बड़ो सभी को पसंद होताहै । पास्ता का नाम सुनते ही तीखा मसाले चटपटा रेड साॅस पास्ता का नाम याद आता है पर व्हाइट साॅस पास्ता तीखा चटपटा भले न हो पर अपने क्रीमी और चीज़ी स्वाद से जाना जाता है ।

व्हाइट साॅस पास्ता (white sauce pasta recipe in Hindi)

#mys #d
#pasta
#FD
पास्ता बच्चों और बड़ो सभी को पसंद होताहै । पास्ता का नाम सुनते ही तीखा मसाले चटपटा रेड साॅस पास्ता का नाम याद आता है पर व्हाइट साॅस पास्ता तीखा चटपटा भले न हो पर अपने क्रीमी और चीज़ी स्वाद से जाना जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपपेने पास्ता
  2. 2 चम्मचमैदा
  3. 1 कपदूध
  4. 2 चम्मचबटर
  5. 1 चम्मचजैतून का तेल
  6. 1चीज़ क्यूब
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचमिक्स हर्ब
  9. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  12. 1शिमला मिर्च हरी छोटे पीस में कटा हुआ
  13. 1गाजर छोटे पीस में काट हुआ
  14. 1पीली शिमला मिर्च छोटे पीस में काट हुआ
  15. 1 कपपत्ता गोभी बारीक कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    एक पैन मे पानी पास्ता, नमक और एक चम्मच तेल मिला कर 5-7 मिनट तक उबाल ले ।और छान ले फिर इसमे ठण्डा पानी डालकर छान लें ।

  2. 2

    सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले

  3. 3

    पैन में जैतून का तेल गर्म कर उसमें बटर भी मिला ले और सभी सब्जी को डालकर चलाते हुए 2 मिनट तक भून ले ।

  4. 4

    फिर इसमे मैदा मिला कर थोड़ा देर तक भून ले ।

  5. 5

    फिर इसमे दूध और आवश्यकता अनुसार पानी मिला कर पकाए ।

  6. 6

    जब यह उबालने लगे तो इसमें काली मिर्च, नमक, चिली फ्लेक्स मिक्स हर्ब मिला ले और चीज़ को भी घिस कर डाले और सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले जब यह गाढ़ा हो जाए तब इसमे उबाल हुआ पास्ता मिला ले ।

  7. 7

    पास्ता मिला कर 2 मिनट तक पकाए । हमारा व्हाइट साॅस पास्ता तैयार है ।

  8. 8

    गरमागरम पास्ता को प्लेट में निकाल ले और चीज़ से ग्रानिश करें ।

  9. 9

    गरमागरम क्रिमी चीज़ी व्हाइट साॅस पास्ता का आनंद लीजिए ।

  10. 10
  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes