रिंग गट्टे की सब्जी (ring gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Gurusharan Kaur Bhatia
Gurusharan Kaur Bhatia @sharan66
Raipur

गट्टे की सब्जी राजस्थान की पहचान है।ये सब्जी अलग अलग तरीकों से बनाई जाती है।मैंने गट्टे को रिंग का आकार दिया है।इससे ये दिखने में भी सुंदर लगती है तो मेरी इस रेसिपी से आप भी बना कर देखिए गट्टे की सब्जी।
#mic
#week2
#RJR

रिंग गट्टे की सब्जी (ring gatte ki sabzi recipe in Hindi)

गट्टे की सब्जी राजस्थान की पहचान है।ये सब्जी अलग अलग तरीकों से बनाई जाती है।मैंने गट्टे को रिंग का आकार दिया है।इससे ये दिखने में भी सुंदर लगती है तो मेरी इस रेसिपी से आप भी बना कर देखिए गट्टे की सब्जी।
#mic
#week2
#RJR

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1/2 कपदही
  3. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  5. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचघी
  7. 1 चम्मचसबूत धनिया
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मच सौंफ
  10. 1/4 चम्मच साबुत काली मिर्च
  11. 1/2 चम्मच अजवाइन
  12. 1 चम्मचअदरक हरी मिर्च का पेस्ट
  13. 2बड़े टमाटर का पेस्ट
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1 तेजपत्ता,
  16. 2 लौंग,
  17. 1 बड़ी इलायची
  18. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम जीरा अजवाइन,साबुत धनिया, सौंफ और काली मिर्च को थोड़ा सा भून कर पीस लेंगे। ये आधा मसाला हम गट्टे में और आधा ग्रेवी में डालेंगे।

  2. 2

    सबसे पहले गट्टे बना लेंगे इसके लिए एक बाउल में बेसन लेकर उसमें नमक लाल मिर्च हल्दी और थोड़ा पीसा हुआ मसाला डाल कर मिला लेंगे।अब इसमें घी और दही डाल कर थोड़ा सा मीठा सोडा डाल कर थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छे से गूंथ लेंगे।

  3. 3

    अब इस डोह को बराबर हिस्सो में बांट कर रिंग के आकार के गट्टे बना लेंगे।अब सारे गट्टो को उबलते पानी में डाल कर दस मिनिट तक उबाल लेंगे।गट्टे उबालने के बाद बचे हुए पानी को भी रख लेंगे।

  4. 4

    अब ग्रेवी बनाने के लिए अब बाउल में दही लेकर उसमें सारे सूखे मसाले और मीठा सोडा डाल देंगे ।दही ज्यादा खट्टा नहीं होना चाहिए।अब इसमें एक गट्टे को तोड़कर डाल देंगे।इससे दही फटेगी नहीं।

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में थोड़ा तेल लेकर उसमें तेजपत्ता,लौंग और एकाची डाल देंगे अब इसमें अदरक और हरी मिर्च डाल कर भून लेंगे।अब इसमें थोड़ी सी कसूरी मेथी डाल कर भून लेंगे।अब इसमें टमाटर का पेस्ट डाल कर थोड़ी देर भून लेंगे।अब उसने नमक डाल कर थोड़ी देर के भून लेंगे।

  6. 6

    अब इसमें गट्टे का उबला पानी डाल देंगे।इसके बाद इसमें तैयार की हुई दही डाल देंगे।तेज आंच पर चलाते हुए उबाल लेंगे।अब इसमें तैयार किए हुआ गट्टे मिला कर थोड़ी देर पका लेंगे।कसूरी मेथी डाल कर रिंग गट्टे की सब्जी सर्व करें।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gurusharan Kaur Bhatia
पर
Raipur
mai ek home cook hu... cooking Mera junun hai..
और पढ़ें

Similar Recipes