चना मसाला (chana masala recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपकाबुली चना :
  2. 1/4 बेकिंग सोडा
  3. 1 चम्मच बैग/चाय की पोटली :
  4. स्वादानुसारनमक :
  5. आवश्यकतानुसारपानी :
  6. 2 चम्मच तेल :
  7. 3टमाटर:
  8. 1 चम्मचजीरा :
  9. आवश्कतानुसार हींग :
  10. स्वादानुसारअदरक कटी हुई :
  11. 2 चम्मच चना मसाला :
  12. 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर :
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर :
  14. 1 चम्मचअमचूर मसाला
  15. 1/ 4 चम्मचगरम मसाला :
  16. आवश्यकतानुसार हरा धनिया : गारनीश के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    काबुली चने मे बेकिंग सोडा मिलाकर रातभर पानी मे भिगो दे। सुबह पानी निकाल दे और साफ पानी से धो ले।

  2. 2

    अब इसको प्रेशर कुकर मे डाल दे, आवश्यकतानुसार पानी मिलाए। नमक और चार की पोटली डाले और 3-4 सीटी तक प्रेशर कूक करे।

  3. 3

    अब टमाटर और अदरक का पेस्ट बना ले। एक पैन मे तेल गर्म करे उसमे जीरा और हींग डालकर भून ले।अब टमाटर और अदरक का पेस्ट मिलाए और मिक्स कर दे।

  4. 4

    अब लाल मिर्च पाउडर, चना मसाला, धनिया पाउडर डालकर कर मिक्स कर ले। उसमे हुए चने मिलाए और मिक्स कर दे। 5 मिनट के लिए कवर लगा दे।

  5. 5

    अब अमचूर पाउडर, गर्म मसाला मिलाए और अच्छी तरह मिक्स कर दे।

  6. 6

    लिजिए तैयार है चना मसाला। हरे धनिए से गारनिश करे। चावल, नान आदि के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes