गहोत की दाल (कुल्थी की दाल)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#BD
मैं उत्तराखंड से हूं और हमारे गांव में यह दाल बहुत ही उगाई जाती है जिसके कारण जब भी कोई गांव से आता है तो गहोत जरूर लाता है यह दाल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत ही पौष्टिक होती है अक्सर सर्दियों में यह बहुत खाई जाती है क्योंकि यह गर्म होती है मेरी सासू मां इसमें काला चना, मसूर की दाल, सोयाबीन, राजमा, छिलके वाली उड़द और गहोत डालकर बनती है यह जुखाम में, पथरी में, वजन घटाने में, कब्ज में, मधुमेह में बहुत ही फायदेमंद है।

गहोत की दाल (कुल्थी की दाल)

#BD
मैं उत्तराखंड से हूं और हमारे गांव में यह दाल बहुत ही उगाई जाती है जिसके कारण जब भी कोई गांव से आता है तो गहोत जरूर लाता है यह दाल स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत ही पौष्टिक होती है अक्सर सर्दियों में यह बहुत खाई जाती है क्योंकि यह गर्म होती है मेरी सासू मां इसमें काला चना, मसूर की दाल, सोयाबीन, राजमा, छिलके वाली उड़द और गहोत डालकर बनती है यह जुखाम में, पथरी में, वजन घटाने में, कब्ज में, मधुमेह में बहुत ही फायदेमंद है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०-३५ मिनट
४-५ लोग
  1. 1 कपगहोत की दाल
  2. 1/2 कपकाले चने
  3. 1/2 कपसोयाबीन दाल
  4. 5-6 टेबल स्पूनराजमा
  5. 10-12 टेबल स्पूनउड़द दाल
  6. 1/2 कपमंसूर की दाल
  7. बारीक कटा हुआ प्याज़ 2 बड़े
  8. 3कटा हुआ टमाटर
  9. 1 इंचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  10. लहसुन बारीक कटा हुआ. 8-10 कलियां
  11. 2-3बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  12. 1 टी स्पूनजीरा
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 3 टेबल स्पूनदेशी घी
  15. 1 टेबल स्पूनदेगी लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  18. 1 टी स्पूनगर्म मसाला
  19. नमक स्वादानुसार
  20. 2 टेबल स्पूनहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  21. पानी आवश्यकतानुसार

कुकिंग निर्देश

३०-३५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को अच्छी तरह से साफ करके धो लें फिर इसे प्रेशर कुकर में नमक और पानी डालकर पकाने के लिए रख दें।६-७ सीटी आने पर गैस बंद कर दें।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई ले इसमें हींग और जीरा डालें।जीरा तड़कने पर इसमें कटा हुआ लहसुन डालें हल्का सुनहरा होने पर इसमें प्याज़ और अदरक डालकर अच्छी तरह से भून लें ।प्याज के सुनहरा होने पर इसमें कटे हुए टमाटर और हरी मिर्च डालकर गलने तक पकाएं।

  3. 3

    अब इसमें सारे सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और 5-7 मिनट के लिए ढककर पकाने दें ।दाल को चेक करें अब इसमें गहोत की दाल मिलाकर 10 -15 मिनट तक पकने दें! या फिर बने हुए मसाले को कुकर में ही पलट दें, दाल में और एक दो सीटी लगने तक पकाएं।

  4. 4

    आपकी गहोत (कुलथी) की दाल बनकर तैयार है। इसे हरा धनिया डालकर गरमा गरम चावल के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes