मखाना भेल (Makhana Bhel recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
Punjab
मखाना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 50 ग्राममखाना
  2. 1+ 1 बड़ा चम्मच तेल
  3. मसाले :
  4. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  8. 1/2 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  10. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. भेल के लिए :
  12. अवश्यकता अनुसार और बारीक कटा हुआ
  13. उबले आलू, प्याज, टमाटर, ककड़ी, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू, बारीक सेव

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सब सामग्री तैयार कर ले.

  2. 2

    एक कड़ाई में 1 चम्मच तेल गरम करने रखें. उसमे 5 मिनट क्रिस्पी होने तक धीमी आंच पर मखाने भून ले. एक प्लेट में निकाल ले.

  3. 3

    अब वोही कड़ाई में 1 चम्मच तेल गरम करने रखें. उसमे सारे सूखे मसाले डालकर 2 सेकंड भुने अब मखाने डालकर मिला ले. गैस बंद करके मखाने एक पतीले में निकाल ले.

  4. 4

    अब मखानों के उपर सारी कटी हुई चीजें डाले नींबू का रस डालकर मिला लें. और एक प्लेट में उपर से बारीक सेव डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स (19)

Fatima
Fatima @fatima_chef
💗💗💗💗💗💗💗💖💖💖💖🤌🤌🤌

Similar Recipes