नीर मोर - गर्मियो के लिए बेहतरीन पेय

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#JFB
#Week1

नीर मोरू/नीर मोर दक्षिण भारत का लोकप्रिय पेय है। यह छाछ या दही से बनता है। नीर मोरू का मतलब है " पानी का छाछ"। यह कुछ मसाले, जैसे जीरा, अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ते, करी पत्ता डालकर बनाया जाता है।

गर्मियो मे हाइड्रेटेड रहने और शरीर को ताजगी पहुँचाने के लिए बहुत ही अच्छा पेय है।

नीर मोर - गर्मियो के लिए बेहतरीन पेय

#JFB
#Week1

नीर मोरू/नीर मोर दक्षिण भारत का लोकप्रिय पेय है। यह छाछ या दही से बनता है। नीर मोरू का मतलब है " पानी का छाछ"। यह कुछ मसाले, जैसे जीरा, अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ते, करी पत्ता डालकर बनाया जाता है।

गर्मियो मे हाइड्रेटेड रहने और शरीर को ताजगी पहुँचाने के लिए बहुत ही अच्छा पेय है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपदही
  2. 1 कपपानी
  3. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1 छोटी चम्मचनमक
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1 छोटी चम्मचग्रेटिड अदरक
  8. 10-12करी पत्ते
  9. 1 चम्मचकटा हुआ हरा धनिया
  10. 1 चम्मचकटा हुआ पुदीना
  11. 1 छोटी चम्मचसरसो का तेल (तडके के लिए)
  12. 1 छोटी चम्मचजीरा (तडके के लिए)
  13. 1/4 छोटी चम्मचहींग (तडके के लिए)
  14. 4-5करी पत्ते (तडके के लिए)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    एक बडे बाउल मे दही को फेंट ले। फिर इसमे पानी मिलाकर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब इसमे नमक, जीरा पाउडर काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर ले।

  3. 3

    ग्रेटिड अदरक, हरी मिर्च, धनिया पत्ते, पुदीना पत्ते और करी पत्ते डालकर मिला ले।

  4. 4

    अब तडके के लिए एक पैन मे सरसों का तेल गर्म करे। इसमे जीरा, हींग, करी पत्ता डाल कर तडका ले।

  5. 5

    तडके को नीर मोर मे डाल कर मिक्स कर ले।

  6. 6

    नीर मोर सर्व करने के लिए तैयार है। आप इस पेय को बनाए और आनन्द ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes