राजस्थानी त्रिपोले (Rajasthani tripole recipe in hindi)

Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामहरी मिर्च
  2. 1/4 टी स्पूनजीरा
  3. 1/4 टी स्पूनसरसों
  4. 1/2 टी स्पूनमेथी दाना
  5. 1 टी स्पूनसौंफ़
  6. 1 टी स्पूनसाबुत सौंफ
  7. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1/4 टी स्पून / स्वादानुसार नमक
  9. 1/4 टी स्पूनअमचूर
  10. या
  11. 1 टी स्पूननींबू का रस
  12. 2 टी स्पूनरिफाइंड ऑइल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च को अच्छी तरह से धोकर टुकड़ो में काट लें।

  2. 2

    फिर एक कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें एक एक करके छोक की सामग्री डाले।

  3. 3

    छोक के पकने के बाद इसमें कटी हुई मिर्च डालें।

  4. 4

    थोड़ी देर इसे पकाने के बाद अब इसमें हल्दी व नमक डालें।

  5. 5

    और फिर कुछ देर ढककर रखने के बाद अंत मे गैस बंद करके निम्बू का रस या अमचूर डाले । पराठा या रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annu Singh
Annu Singh @cook_20474271
पर

कमैंट्स

Similar Recipes