रगड़ा चाट(Ragda Chaat recipe in Hindi)

Anshu Singh
Anshu Singh @cook_26203250
बंगलौर

#Shaam
कल मै और मेरे पत्ती बाहर गए थे।रास्ते में उन्होंने चाट का ठेला देखा,उनका मन हुआ खाने का परन्तु कोरोना वायरस की वज़ह से हम बाहर की कोई भी चीज़ नहीं खा रहे है।तो मैंने आज सोचा की मै घर में ही चाट बना के पत्ती को सरप्राइज करती हूं।मैंने कल ही मटर भीगा दिया था और आज शाम को चाय के साथ रगड़ा चाट बनाई और उनके सामने हाज़िर किया।उनका रिएक्शन देखने जैसा था।उनको यकीन नहीं हुआ कि जो चीज़ वो कल खाना चाह रहे थे और नहीं खा पाए आज वो उनके सामने है।मुझे बहुत खुशी हुई उनको खुश देख कर।

रगड़ा चाट(Ragda Chaat recipe in Hindi)

#Shaam
कल मै और मेरे पत्ती बाहर गए थे।रास्ते में उन्होंने चाट का ठेला देखा,उनका मन हुआ खाने का परन्तु कोरोना वायरस की वज़ह से हम बाहर की कोई भी चीज़ नहीं खा रहे है।तो मैंने आज सोचा की मै घर में ही चाट बना के पत्ती को सरप्राइज करती हूं।मैंने कल ही मटर भीगा दिया था और आज शाम को चाय के साथ रगड़ा चाट बनाई और उनके सामने हाज़िर किया।उनका रिएक्शन देखने जैसा था।उनको यकीन नहीं हुआ कि जो चीज़ वो कल खाना चाह रहे थे और नहीं खा पाए आज वो उनके सामने है।मुझे बहुत खुशी हुई उनको खुश देख कर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 250 ग्राममटर
  2. 1प्याज
  3. 1टमाटर
  4. 6-8कद्दूकस किया हुआ लहसुन
  5. 1 इंचकद्दूकस किए हुआ अदरक
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचहींग
  9. 1 चम्मचचना मसाला/धनिया पाउडर और गरमा मसाला
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  12. 2 चम्मचसरसों का तेल
  13. चाट को सजाने के लिए
  14. 1प्याज
  15. 1टमाटर
  16. आवश्यकतानुसार भुजिया सेव
  17. 1 कटोरीचिप्स या नमक पारे
  18. 1 चम्मचचाट मसाला
  19. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  20. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  22. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  23. 1/2काला नमक
  24. 1/2 कटोरीधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  25. 2 चम्मचहरी चटनी
  26. 2 चम्मचइमली कि खट्टी मीठी चटनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मटर को उबाल ले।फिर कुकर को गैस पे चढ़ा के उस में सरसो तेल डाले।फिर उस में हींग,जीर,हरी मिर्च,अदरक,लहसुन डाले,जब भून जाए तब उस में प्याज़ डाल के 1 मिनट तक मध्यम आंच पे पकाए,फिर उस में टमाटर डाल के टमाटर के गलने तक पकाए फिर हल्दी,चना मसला डाले और फिर मटर डाल के नमक मिलाए ।फिर उस में आवश्यकता अनुसार पानी दाल के 2 सिटी लगा दे।छोला बनके तैयार है।

  2. 2

    अब एक प्लेट में निकाल ले।

  3. 3

    अब उस में प्याज, टमाटर,लाल मिर्च,जीर,काली मिर्च,अमचूर पाउडर मिला लेे,फिर उस में काला नमक और चाट मसाला डाले।अब उस में थोडा सा नींबू का रस और चिप्स,सेव मिला दे।और ऊपर से हरी धनिया की चटनी और इमली के चटनी डाले और धनिया पत्ती से गार्निश करें।

  4. 4

    तैयार है अपना रगड़ा चाट सर्व होने के लिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anshu Singh
Anshu Singh @cook_26203250
पर
बंगलौर

Similar Recipes