दही बड़े (dahi vade recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 लोग
  1. 2 कटोरीउड़द की दाल भीगी हुई
  2. 1/2 किलोतेल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारदही
  5. आवश्यकतानुसारजीरा पाउडर
  6. आवश्यकतानुसारलाल मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारहरी धनिया पत्ती
  8. आवश्यकतानुसारसजाने के लिए अनार ऑप्शनल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    दो कटोरी उड़द की दाल को आपको रात भर पानी में भीगाना है या फिर चार-पांच घंटे भीगा सकते हैं

  2. 2

    अब इस दाल को अच्छी तरह से धोखे मिक्सी में पीस लें और एक बड़े बर्तन में सारी दाल पीसी हुई इकट्ठे कर ले।दाल को अच्छी तरह से फैट लें और नमक डालकर इन्हें तेल में तले फेटने से यह काफी सॉफ्ट बनते हैं। अब एक कढ़ाई में तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म करें और इन्हें सुनहरा रंग का तल लें।

  3. 3

    जब तक सारे तल जाएं तब तक एक बर्तन में दही लेकर हैंड मिक्सर से उसको चाहे महीन कर दे या दाल गोतनी से भी वहीं कर सकते हैं। सारे दही बड़े तले हुए एक बड़े बर्तन में रखकर ऊपर से दही डालकर उन्हें दही में भिगो दें

  4. 4

    अब आती है सरवन की बारी जब जिनको जितने दही बड़े साफ करने हैं ऊपर से नमक और जीरा पाउडर लाल मिर्च धनिया पत्ती अनारदाना डाल कर आप सर्व कर सकते हैं। चाहे तो आप ऊपर से इमली की मीठी चटनी भी डाल सकते हैं जैसे कुछ लौंग पसंद करते हैं। लीजिए तैयार है आपके स्वादिष्ट दही बड़े।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes