हरा मूंग का छोले(hara moong chole recipe in hindi)

Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway

#mys #a
Chhole

हरा मूंग का छोले(hara moong chole recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#mys #a
Chhole

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपसाबुत हरी मूंग-
  2. 1टमाटर-
  3. 2हरी मिर्च-
  4. टेबल स्पूनघी-2
  5. हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
  6. 1/2 छोटी चम्मचजीरा-
  7. हींग- ½ पिंच
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर-
  9. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर-
  10. 1 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट-
  11. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर-
  12. 2साबुत लाल मिर्च-
  13. 2लौंग-
  14. 6-7काली मिर्च-
  15. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला-
  16. नमक स्वाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबुत मूंग को साफ करके धोकर 7 से 8 घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए।

  2. 2

    टमाटर हरी मिर्च का पेस्ट बनाकर रख लीजिए।

  3. 3

    साबुत मूंग उबालिए
    कुकर में भीगे हुए मूंग, 1.5 कप पानी और नमक डालकर मिला दीजिए. दाल को 1 सीटी आने तक पका लीजिए. सीटी आने के बाद, दाल को धीमी आंच पर 5 मिनिट पकने दीजिए. बाद में गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर का खत्म होने तक इसे कुकर में ही रहने दीजिए।

  4. 4

    तड़का तैयार कीजिए
    पैन में घी डालकर गरम कीजिए. गरम घी में जीरा डालकर भुनने दीजिए. जीरा के बाद हींग डाल दीजिए और धीमी गैस करके पैन में हल्दी पाउडर, साबुत मसाले (साबुत लाल मिर्च, लौंग, काली मिर्च) और धनिया पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए. साथ ही अदरक का पेस्ट भी डाल दीजिए. मसाले में टमाटर-हरी मिर्च का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए. मसाले से घी अलग होने तक इसे भूनते रहिए।

  5. 5

    मसाला भुन जाने पर दाल को चैक कर लीजिए. दाल गाढ़ी लग रही है, तो मसाले में ½ कप पानी डालकर मिला लीजिए. इसमें उबाली हुई दाल डालकर मिक्स कर दीजिए. दाल को धीमी आंच पर पकने दीजिए. इसमें गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डाल दीजिए और मिला दीजिए. दाल को 1 मिनिट तक उबलने दीजिए. बाद में, इसे प्याले में निकाल लीजिए।

  6. 6

    साबुत हरे मूंग की स्वादिष्ट दाल बनकर तैयार है. इसे। हरे धनिये गार्निश कर दीजिए और गरमागरम ही रोटी, नान, पराठे, पूरी, चावल इत्यादि के साथ परोसिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Renu Bargway
Renu Bargway @Renu_bargway
पर

कमैंट्स

Similar Recipes