स्टफ्ड मशरूम टिक्का (stuffed mushroom tikka recipe in Hindi)

Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908

स्टफ्ड मशरूम टिक्का बहुत ही हेल्दी रेसिपी है।मशरूम को कई तरीके से बना सकते है आज मैंने स्टफ्ड मशरूम टिक्का बनाया है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।#adr

स्टफ्ड मशरूम टिक्का (stuffed mushroom tikka recipe in Hindi)

स्टफ्ड मशरूम टिक्का बहुत ही हेल्दी रेसिपी है।मशरूम को कई तरीके से बना सकते है आज मैंने स्टफ्ड मशरूम टिक्का बनाया है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है।#adr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 सर्विंग
  1. 2पैकेट मशरूम
  2. 100 ग्रामपनीर
  3. 2 चम्मचहंग कर्ड
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचसूखा धनिया
  9. 1 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  10. 2-3 चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  11. स्वादानुसारचाट मसाला
  12. आवश्यकतानुसार पानी
  13. 2-3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मशरूम लें और उसके डण्ठल काट लें। उसके बाद पानी उबालें और इसमें हल्दी और नमक डालें। इसमें मशरूम डालकर 3 मिनट तक पकाएं और एक प्लेट में रख दें।

  2. 2

    स्टफिंग के लिए एक बड़े बाउल में कद्दूकस किया हुआ पनीर लें और उसमें हरी मिर्च,हरा धनिया,चाट मसाला, नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें और इसे साइड रख दें।

  3. 3

    अब मशरूम को लें और उसमें से सारा पानी निचोड़ लें। सारा पानी निकालने के बादअब मशरूम में हरा धनिया,चाट मसाला, नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च, पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें और दो मशरूम को एक साथ ले ओर पनीर की स्टफिंग करे lअब दो चम्मच हंग कर्ड ले।उसमें, नमक, जीरा पाउडर,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और सूखा धनिया डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें और इसे साइड रख दें।

  4. 4

    अब मशरूम को इस मिश्रण में मिला कर 15 मिनिट मैरिनेशन करे उसके बाद, मैरिनेटेड मशरूम को लकड़ी के कटार में डालें।अब इसे गरम तवा पर भूनें या ओवन या तंदूर में ग्रिल करें।
    मशरूम के ऊपर एक टीस्पून तेल भी फैलाएं।मध्यम आंच पर भूनें और बीच-बीच में घुमाते रहें।सभी तरफ भुनिएं, यह सुनिश्चित करें कि यह जला नहीं है।

  5. 5

    गरमागरम मशरूम टिक्का तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Charu Wasal
Charu Wasal @cook_29121908
पर

कमैंट्स (2)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
FantasticHello dear 🙋
All your recipes are yummy & delicious . You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊

Similar Recipes