वेज़िटेबल उत्तपम (vegetable uthappam recipe in Hindi)

Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor

#fs
दाल चावल और बहुत सारी सब्ज़ियों। को मिला कर बना है ये उत्तपम।
नाश्ते के लिए ये एकदम उपयुक्त रेसिपी है, स्वाद में बढ़िया होता है और स्वास्थ्य कि दृष्टि से भी एकदम सही है।

वेज़िटेबल उत्तपम (vegetable uthappam recipe in Hindi)

#fs
दाल चावल और बहुत सारी सब्ज़ियों। को मिला कर बना है ये उत्तपम।
नाश्ते के लिए ये एकदम उपयुक्त रेसिपी है, स्वाद में बढ़िया होता है और स्वास्थ्य कि दृष्टि से भी एकदम सही है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ -२० मिनिट
  1. 2 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीधुली उड़द की दाल
  3. 1/2 कटोरी दही
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 कटोरी बारीक कटी शिमला मिर्च
  6. 1 कटोरी बारीक कटी पत्ता गोभी
  7. 1 कटोरी बीज निकले बारीक कटे टमाटर
  8. 1 बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  9. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

१५ -२० मिनिट
  1. 1

    दाल और चावल को धो कर २-३ घंटे भिगो कर रख दें।

  2. 2

    भीगने के बाद इसको बिना पानी के पीस लें ज़रूरत पड़ने पर दही डाल कर पीस लें।

  3. 3

    इसको इडली के बैटर के जैसा घोल बना लें।
    इसको १/२-१ घंटे के लिए रख दें बाद में स्वादानुसार नमक मिला दें।

  4. 4

    सभी सब्ज़ियों को। बारीक काट लें।

  5. 5

    तवा गरम करके उसके ऊपर एक बड़ा चमचा बैटर डाल कर थोड़ा मोटा फ़ेला दें उसके ऊपर सब्ज़ियाँ छिड़क दें।
    हल्का तेल डाल कर दोनो तरफ़ से सेंक लें।
    नीचे की तरफ़ ज़्यादा सेंके।

  6. 6

    नारियल कि चटनी और साम्बर के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Raghav
Seema Raghav @foodiedoor
पर

Similar Recipes