बथुआ + मूंग दाल का पराठा ❤️

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977

#GoldenApron23 #W23
बथुआ +दाल ( मूंग दाल )
सर्दी के दिनों में हरे पत्तेदार सब्जियां बहुत अच्छी आती है और हमें इनका उपयोग भी करना चाहिए हमारे लिए बहुत ही हेल्दी होती है तो बथुआ से हम बहुत सारी चीज़ बनाते हैं बथुआ का रायता, बथुआ के पराठे, बथुआ की सब्जी तो आज हम बथुआ और दाल से हम पराठा बनाएंगे जो की बहुत ही हेल्दी और टेस्टी बनेगा

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 व्यक्ति
  1. 250 ग्रामबथुआ
  2. 1छोटी कटोरी मूंग की दाल 4 से 5 घंटे भीगी हुई
  3. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  4. 1-2हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 1 चम्मचनमक या स्वाद अनुसार
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 4-5लहसुन की कलियां
  10. 1टमाटर
  11. 1/2 कटोरीतेल और आधा कटोरी घी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम हरी पत्तेदार सब्जी यानी कि बथुआ को अच्छी तरह से धो लेंगे
    फिर इसको मिक्सी के जार में डालेंगे इसमें हरी मिर्च और अदरक लहसुन डालकर इसको कोर्सली ग्राइंड कर लेंगे

  2. 2

    और भीगी हुई मूंग की दाल का भी पानी निकाल कर हम उसको भी कोर्स ली ग्राइंड कर लेंगे एक टमाटर डालकर

  3. 3

    अब कढ़ाई लेंगे और उसमें एक चम्मच घी डालेंगे उसमें जीरा हींग डालकर हम पहले बारीक़ कटा हुआ प्याज़ डालकर उसको फ्राई करेंगे फिर बथुआ का मिक्सर और दाल का मिक्सर और सारे सूखे मसाले डाल कर इसको अच्छी तरह से मिक्स करके कुक करेंगे और ताकि इसका पानी सूख जाए और यह अच्छे से ड्राई बन जाए

  4. 4

    अब हम मसाले को हम ठंडा होने देंगे और गुथे हुए आटे की लोई लेंगे और उसमें बथुआ और दाल के मसाले की स्टफिंग भरेंगे और फिर इसका पराठा बेलकर इसे घी या तेल से शेक लेंगे

  5. 5

    बथुआ और दाल से बना यह पराठा बहुत ही हेल्दी और टेस्टी है
    इसे आप टमाटर की चटनी और आंवला मिर्ची के अचार के साथ सर्व करें बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं

  6. 6
  7. 7
  8. 8

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (4)

farida Sulthan 🇮🇩 (IG. Malika02782)
farida Sulthan 🇮🇩 (IG. Malika02782) @faridaSulthan_0107
🌞⚘👏💕👌❤🌞⚘👏💕👌❤🌞⚘👏💕👌❤🌞⚘👏💕🌞⚘👏💕👌❤🌞⚘👏💕

द्वारा लिखी

Arvinder kaur
Arvinder kaur @cookanshu1977
पर

Similar Recipes