दही बैगन (dahi baingan recipe in Hindi)

Karuna Singh
Karuna Singh @cook_13379626

दही बैगन (dahi baingan recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामबैगन (छोटे)
  2. 200 ग्रामदही
  3. 6-7-करी पत्ता
  4. 1/2 टेबलस्पूनकलौंजी
  5. 1/2 टेबल स्पूनबड़ी सौंफ
  6. 1/4 टेबल स्पूनसरसों
  7. 1/4 टेबल स्पूननमक
  8. 1/2 चम्मच-जीरा
  9. 2 चम्मचचीनी
  10. 1/4 टेबल स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  12. 4 टेबल स्पूनतेल -
  13. 2खड़ी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    छोटे बैगन एक साइज के धो कर अलग रख लेंगे, जीरा सौंफ राई और कलौंजी को भूनकर के दरदरा पीस लेंगे

  2. 2

    सभी बैगन को बीच में से काट कर बराबर कर लेंगे और 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/4 चम्मच लाल मिर्ची पाउडर बैंगन के ऊपर बुरक देंगे, अब हाथ से अच्छी तरह चारों तरफ मसाला लपेट देंगे

  3. 3

    कढ़ाई या फ्राइंग पैन में दो चम्मच तेल डालेंगे और बैगन को दोनों तरफ से गोल्डन फ्राई करेंगे और 2 मिनट के लिए ढक देंगे

  4. 4

    बैगन निकाल कर प्लेट में रख लेंगे अब एक चम्मच तेल और डालेंगे तेल गर्म हो जाने पर करी पत्ता, लाल मिर्च तोड़कर,के और सौंफ, राई,जीरा वाला मसाला डालकर के 1 मिनट चलाएंगे और गैस बंद कर देंगे

  5. 5

    एक बाउल में दही डालेंगे और अच्छी तरह फेट लेंगे, दही में दो चम्मच चीनी और हल्का सा नमक डालेंगे, अब उसमें फ्राई किए हुए बैंगन डाल देंगे

  6. 6

    करी पत्ता और लाल मिर्च वाला जो मसाला बना कर रखा है उसको ऊपर से डाल देंगे

  7. 7

    दही बेगाना तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Karuna Singh
Karuna Singh @cook_13379626
पर

कमैंट्स

Similar Recipes