दाल और हरी मटर की बाटी (Dal aur hari matar ki bati recipe in Hindi)

Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @cook_13122933

दाल और हरी मटर की बाटी (Dal aur hari matar ki bati recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

६० मिनट
  1. 1 कटोरीहरी मटर
  2. 1 टुकड़ाअदरक
  3. 4हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  6. 1/4 कटोरीसूजी
  7. 3 बड़े चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 कपअरहर की दाल
  12. 1/2 कप मसूर की दाल
  13. 1/2 कप धुली मूंग की दाल
  14. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  15. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2 चम्मचघी
  18. 1/2 चम्मच हींग
  19. 1 चम्मचजीरा
  20. 4-5 कली लहसुन बारीक कटी हुई
  21. 1प्याज बारीक कटी हुई
  22. 3सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

६० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च टमाटर जीरा और अदरक को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लेंगे

  2. 2

    अब सूजी और आटे को अच्छे से मिलाएंगे फिर उसमें अजवाइन नमक तेल डालकर मिलाएंगे

  3. 3

    फिर उसमें आधी चम्मच मीठा सोडा डालकर अच्छे से मिलाएंगे फिर हल्का गुनगुने पानी से आटा को गुथकर 15.20 मिनट के लिए ढक कर रख देंगे

  4. 4

    जब तक हम एक कुकर में तीनों दाल को मिला कर धो कर रखेंगे फिर उसमें टमाटर हल्दी हरी मिर्च और नमक डाल कर दो सीटी आने तक पकाएंगे अब एक पैन में घी डालकर जीरा हींग लहसुन और प्याज को पकाकर दाल में तड़का लगाएंगे

  5. 5

    अब अप्पम पैन गर्म होने देंगे तब तक गूथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोई बना लेंगे और अंगूठे से दबा देंगे अब अप्पम पैन में थोड़ा सा तेल लगाकर रख देंगे और धीमी आंच में ढक कर पकाएंगे जब एक तरफ सुनहरा हो जाएगा तो पलट कर उसको पकायेंगे जब दोनों तरफ पक जाएगा तो एक बर्तन में घी लेकर उस में डाल देंगे और दो-तीन मिनट रखने के बाद उसको एक प्लेट में निकाल लेंगे

  6. 6

    गरम गरम दाल के साथ परोसेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rafiqua Shama
Rafiqua Shama @cook_13122933
पर

कमैंट्स

Similar Recipes