दही भल्ले (dahi bhalle recipe in Hindi)

Sushma Manoj Kumar
Sushma Manoj Kumar @Gayribekar021
Shillong
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्रामउड़द दाल
  2. 4-6हरी मिर्च
  3. 500 ग्रामदही
  4. 100 ग्रामइमली की चटनी
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  7. 1 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचकाला नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को रात भर पानी मे छोड दे और सुबह अदरख, हरी मिर्च डालकर पीस लें।

  2. 2

    दाल पिस्ते टाइम पानी 1 या 2 चम्मच डालें।पीसने के बाद नमक मिला ले।

  3. 3

    तेल गर्म करके अपने हिसाब से शेप देते हुए ।तल लें।फ्राई करते टाइम गैस कम रखे।

  4. 4

    पानी गर्म करें और उसमें नमक और हींग डालें और फिर तले हुए बडा डाल दे।30 मिनट के लिए छोड़ दें।

  5. 5

    30 मिनट बाद एक प्लेट में 2-4 दही बल्ले रखें ऊपर से दही,जीरा, लाल मिर्च, इमली की चटनी डालें और खाने को दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Manoj Kumar
Sushma Manoj Kumar @Gayribekar021
पर
Shillong
cooking is my hobby
और पढ़ें

Similar Recipes