बेसनी मूँगदाल प्याज कचौड़ी (Besani moongdal pyaz kachodi recipe in hindi)

Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849

शाम की अदरक की तीखी चाय और मीठी मुस्कान के साथ परोसने के लिए हमने प्याज़ कचौड़ी को और लजीज व खस्ता बना दिया और उसके अंदर के मसाले को कुरकुरा व ज्यादा जायकेदार बनाने के लिए , इस रेसिपी में भुनी मूँगदाल नमकीन और उड़द दाल के पाउडर का अनूठा इस्तेमाल किया है! #home #snacks #snacktime

बेसनी मूँगदाल प्याज कचौड़ी (Besani moongdal pyaz kachodi recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

शाम की अदरक की तीखी चाय और मीठी मुस्कान के साथ परोसने के लिए हमने प्याज़ कचौड़ी को और लजीज व खस्ता बना दिया और उसके अंदर के मसाले को कुरकुरा व ज्यादा जायकेदार बनाने के लिए , इस रेसिपी में भुनी मूँगदाल नमकीन और उड़द दाल के पाउडर का अनूठा इस्तेमाल किया है! #home #snacks #snacktime

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 सर्विंग
  1. आटे के लिए--
  2. 1 कपबेसन
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 1/2 कपगेहूं का आटा
  5. 1/4 कपसूजी
  6. आवश्यकता अनुसारमोयन के लिए घी/तेल
  7. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  8. मसाले के लिए--
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पिसी
  11. 1/2 चम्मचहींग
  12. 1 चुटकीजीरा पाउडर या भुना जीरा
  13. 1/2 चम्मचसौंफ
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  16. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  17. 1/2 चम्मचउड़द दाल पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचअदरक (बारीक कटी हुई)
  19. 3छोटी या 2 बड़ी प्याज (बारीक कटी हुई)
  20. 1हरी मिर्च कतरनें (इच्छानुसार)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मूंग दाल को 3-4 घण्टे के लिए भिगो दें पर अगर बेसनी कचौड़ी तुंरन्त बनानी हैं तो बस रगड़ कर धोकर 15 मिनट के लिए भीगने रख दें । तब तक उपर बताये बाकी मसाले अपने स्वादानुसार निकाल कर तैयार रखें। अब दाल को कपड़े पर सुखाकर गर्म तेल में छलनी की मदद से डीप- फ़्राय कर लें।

  2. 2

    उपर बतायी गयी मात्रा में बेसन, सूजी, मैदा और आटा लें और मोयन लगा कर तब तक मसलें जब तक कि आटे की नीचे दिए चित्र की तरह मुट्ठी ना बंधने लगे। अब थोड़ा पानी डालकर आटा गूंध लें और 5 मिनट के लिए ढक कर रख दें। प्याज को बारीक कतर लें। और सारे मसाले मिला लें। उड़द दाल पाउडर बाजार में मिलता है नहीं तो घर पर बना कर रख सकते हैं।

  3. 3

    आटे की लोइयां तोड़ें और उनमे भरावन को भरें। लोई बन्द करके पूरी की तरह बेलें और गर्म तेल में सेकें। गर्मागर्म बेसनी मूँगदाल प्याज की कुरकुरी कचौड़ियां तैयार हैं....तीखी चटनी और मीठी मुस्कुराहट के साथ परोसें। ☺️☺️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kokila Gupta
Kokila Gupta @cook_20528849
पर

कमैंट्स

Similar Recipes