मटर की कचौड़ी (Matar ki kachodi recipe in hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#Np1
मटर की कचौड़ी का स्वाद बड़ा लाजवाब होता है और यह बहुत कम सामग्री में और बहुत जल्दी बन जाती है|वैसे तो यह पूरे भारत में ही बडे शौक से खाई जाती हैपर यह U. P और बिहार में खूब खायी जाती है|

मटर की कचौड़ी (Matar ki kachodi recipe in hindi)

#Np1
मटर की कचौड़ी का स्वाद बड़ा लाजवाब होता है और यह बहुत कम सामग्री में और बहुत जल्दी बन जाती है|वैसे तो यह पूरे भारत में ही बडे शौक से खाई जाती हैपर यह U. P और बिहार में खूब खायी जाती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3लोग
  1. 1 कपहरे मटर
  2. 11\2 टेबल स्पून बेसन
  3. 2 कपगेहूँ का आटा
  4. 2 टेबल स्पूनसूजी
  5. 3 टेबल स्पूनमोयन के लिए आयल
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 1हरी मिर्च
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 टीस्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टीस्पूनसौंफ
  11. 1 टीस्पूनजीरा
  12. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  13. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. तलने के लिए आयल
  15. 1 टीस्पूनअजवाइन

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मटर को धोकर छलनी में रखे जिससे सारा पानी निकल जायें अब मिक्सी में मटर, अदरक और हरी मिर्च डालकर दरदरा पीसे|

  2. 2

    आटे में सूजी 1/2टीस्पून नमक, अजवाइन और मोयन के लिए आयल डालकर पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूँथ ले|15मिनट ढक कर रखे| सूजी डालने से कचौड़ी करारी रहेंगी|

  3. 3

    स्टफ़िंग की लिए कढ़ाई में 1टेबल स्पून आयल डाले|आयल गरम होने पर जीरा, दरदरा कूटा सौंफ डाले और डेढ टेबल स्पून बेसन डाले थोड़ा भुनने के बाद पिसा मटर डाले स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर डाले|हम पहले ही मटर पीसते समय एक हरी मिर्च डाल चुके है इसलिए लाल मिर्च पाउडर कम डाले|2मिनट भून ले|ऊपर से महीन कटा हरा धनिया डाले और स्टफ़िंग को प्लेट में निकालकर ठंडा होने दे|

  4. 4

    आटे से लोई ले और गोल पेड़ा बनाये हाथ से कटोरी का आकार बनाये और स्टफिंग रख दे अब रोटी को चारों तरफ से उठा कर बंद करें|

  5. 5

    अब कचौड़ी को बेल ले और गरम आयल में डाले और एक तरफ सेसुनहरा सिकने के बाद पलट कर दूसरी तरफ से सेके|

  6. 6

    दही के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes