कश्मीरी पुलाव (Kashmiri Pulao recipe in Hindi)

Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
लखनऊ

#home
#mealtime
कश्मीरी पुलाव कश्मीर का एक प्रसिद्ध व्यंजन है, ड्राई फ्रूट्स और फ्रूट्स के मिश्रण से बना ये कश्मीरी पुलाव खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है

कश्मीरी पुलाव (Kashmiri Pulao recipe in Hindi)

#home
#mealtime
कश्मीरी पुलाव कश्मीर का एक प्रसिद्ध व्यंजन है, ड्राई फ्रूट्स और फ्रूट्स के मिश्रण से बना ये कश्मीरी पुलाव खाने मे बहुत स्वादिष्ट होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 2-3 बड़े चमच ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, किसमिस)
  3. जरूरतअनुसारघी
  4. 7-8केसर के धागे
  5. 4 बड़े चमच दूध
  6. 2 चमचअनार
  7. 2 चमचछोटे पीस मे अन्नानास
  8. 1/4 छोटी चमच गर्म मसाला
  9. 3हरी इलाइची
  10. 3लौंग
  11. 1 छोटाटुकड़ा डालचीनी
  12. 1चक्र फूल
  13. 1बड़ा प्याज़
  14. जरूरत के अनुसारफ़ूड कलर (लाल, हरा, पीला)

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर 20मिनट तक भिगो दीजिये

  2. 2

    अब एक कटोरी मे दूध लेकर उसमें केसर के धागे डाल दीजिये

  3. 3

    अब पतीली मे घी डाले और गर्म हो जाने के बाद उसमे 1 टुकड़ा दालचीनी 3लौंग 2 हरी इलाइची और 1चक्र फूल डाल कर 30सेकंड तक भून लीजिये

  4. 4

    अब इसमें भीगे हुए चावल को डाल दीजिये और 30सेकंड तक भून कर इसमें केसर वाला दूध डाल दीजिये फिर सबको मिक्स कीजिये और जरुरत के अनुसार पानी डालकर पका लीजिये

  5. 5

    अब चावल पक जाने के लाल पीला हरा फ़ूड कलर की कुछ ड्रॉप्स चावल के ऊपर थोड़ी थोड़ी जगह पर डाल दीजिये

  6. 6

    अब एक पैन मे घी डालकर प्याज़ को गोल्डन ब्राउन भून कर अलग कर दीजिये फिर थोड़ा और घी डाल कर उसमे पहके काजू बादाम को भून लीजिये फिर किसमिस को भी भून कर निकाल लीजिये

  7. 7

    अब चावल को अच्छे से मिक्स कीजिये जिससे कलर किये चावल सभी चावलों मे मिल जाये

  8. 8

    फिर इसमें भुने हुए प्याज़ डाल दीजिये

  9. 9

    फिर इसमें अनार के दाने और छोटे छोटे कटे हुए अनानास को डाल दीजिये

  10. 10

    फिर सारे ड्राई फ्रूट्स डाल दीजिये

  11. 11

    अब लास्ट मे नमक और गर्म मसाला डाल कर सबको अच्छे से मिक्स कीजिये

  12. 12

    अब हमारा कश्मीरी पुलाव तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Preeti Singh
Preeti Singh @Preetisingh_130318
पर
लखनऊ

Similar Recipes