खट्टे मीठे स्पाइसी भरवां करेला (Khatte meethe spicy bharva karela recipe in hindi)

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
Amravati Maharashtra

#home #mealtime पोस्ट 1
करेला की सब्जी यदि बनाये कुछ इस तरह की जो नहीं खाते करेला सब्जी वो भी खाने लग जाये
बनाने का तरीका बिल्कुल सरल है

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 300 ग्राम छोटे वाले करेला
  2. 2प्याज़
  3. 8-10लहसुन कलियाँ
  4. 2 इंचअदरक का टुकड़ा
  5. 12-15भुने मूँगफल्ली दाने
  6. 2 टी स्पूनभुनी तिल दाने
  7. 2 टी स्पूनदलिया (भुना बिना छिलके वाले चना)
  8. 1 टी स्पूनमिर्ची पाउडर/ स्वादनुसार
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  12. 2 टी स्पूनइमली का पल्प / स्वाद
  13. 2-3 टी स्पूनगुड़ /स्वाद नुसार
  14. 1/4 टी स्पूनराई जीरा दाने मिक्स
  15. 1/4 टी स्पूनमेथी दाने
  16. 2-3 बड़ी चम्मच तेल
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 छोटी कटोरी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले करेला को छीलकर 2-3 बार पानी से धो लीजिये और आजु बाजु का भाग काट कर बीच मे से चीरा लगा ले (काट ले) और अंदर का गुदा निकाल ले और गुदा को अलग प्लेट मे रखे

  2. 2

    एक बड़े से पतीला मे 2-3 गिलास थोड़ा गरम पानी लीजिये और उसमे 2 टी स्पून नमक डाले और अच्छी तरह घोलकर उसमे 30-40 मिनट के लिए करेला डालकर रख दीजिये

  3. 3

    जब तक करेला का मसाला तैयार कर ले, मसाला करने के लिए प्याज़ को बड़े टुकड़ो मे काट ले, एक प्याज़ को बारीक़ टुकड़ो मे काटे लहसुन अदरक को छील ले

  4. 4

    अब एक कड़ाही लीजिये उसमे 2 टी स्पून तेल गरम करें, तेल गरम होने पर उसमे करेला मे से निकला हुआ गुदा डाले और सुनहरा सा भुने

  5. 5

    गुदा सुनहरा होने पर गैस बंद करें और उसी मे मूंगफल्ली, तिल्ली, दलिया दाने डाले और मिला लीजिये और मिक्सी जार मे पीस कर पाउडर बना ले

  6. 6

    1 प्याज़ और लहसुन अदरक को भी मिक्सी मे पीस कर पेस्ट बना लीजिये

  7. 7

    एक बड़ी प्लेट लीजिये उसमे प्याज़ का पेस्ट और पिसा हुआ पावडर, और सभी सूखे मसाला नमक, मिर्ची, धनिया, हल्दी पावडर, गरम मसाला डाले, धनिया पत्ती डाले, गुड़ को पावडर कर ले या कद्दूकस कर ले, इमली पल्प डाले सबको अच्छे से मिलाये

  8. 8

    करेला को नमक वाले पानी मे से निकालकर 2-3 बार साधा पानी से धो ले और हाथो से दबाकर पानी निकाल लीजिये

  9. 9

    फिर सभी करेला के बीच मे धीरे से मसाला भर लीजिये और बचा हुआ मसाला रख ले

  10. 10

    अब एक कुकर लीजिये और उसमे तेल गरम करने रखे, तेल गरम होने पर मेथी दाने डाले और तड़काये फिर राई जीरा डाले उनको भी तड़काये

  11. 11

    फिर गैस धीमी करके कुकर मे 1-1 करके सभी करेला डाले और उपर से कटा हुआ प्याज़ और बचा हुआ मसाला डाले मिलाये 2-3 मिनट भुने करेला को और 1 कटोरी पानी डालकर मिलाये सबको और कुकर का ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 1 सीटी करें और 1 सीटी होने के बाद गैस बंद कर दीजिये

  12. 12

    कुकर को ठंडा होने पर ढक्कन खोले और एक करेला निकालकर देखे पका या नहीं क्योंकि कोई कोई करेला पकने मे टाइम लगता है... यदि कच्चा रहे तो ढक्कन लगाकर कुछ समय और करें

  13. 13

    जब करेला पक जाये तब सबको अच्छी तरह मिलाकर सर्विंग प्लेट या बाउल मे निकाले और उपर से धनिया पत्ती डालकर परोसे रोटी या चावल के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Jyoti Gupta
Jyoti Gupta @jyotigupta_1972
पर
Amravati Maharashtra
Cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes