ढाबे वाली मटर पनीर और तवा पुलाव (Dhabe Wala Matar Paneer and Tav

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#home #mealtime #week3
पनीर सभी को बहुत पसंद होता हैं और सभी सब्जियों में विशेष स्थान रखता हैं .इस रेसिपी में ढाबे वाली पनीर का प्रस्तुतीकरण हैं जिसमें कुछ टिप्स हैं जिससे ढाबे वाला टेस्ट आता हैं.

ढाबे वाली मटर पनीर और तवा पुलाव (Dhabe Wala Matar Paneer and Tav

#home #mealtime #week3
पनीर सभी को बहुत पसंद होता हैं और सभी सब्जियों में विशेष स्थान रखता हैं .इस रेसिपी में ढाबे वाली पनीर का प्रस्तुतीकरण हैं जिसमें कुछ टिप्स हैं जिससे ढाबे वाला टेस्ट आता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. ढाबे वाली मटर पनीर की सामग्री -
  2. 200 ग्रामपनीर
  3. 1 कपफ्रोजन मटर
  4. 3-4 चम्मचपनीर - पानी घोल (पनीर को पानी में क्रश कर बनाया हुआ)
  5. 2प्याज
  6. 2टमाटर
  7. 4-5कली लहसुन
  8. 1 टुकड़ाअदरक
  9. 2तेजपत्ता
  10. 2बड़ी इलायची
  11. 1लौंग
  12. 1 टुकड़ादालचीनी पीसी हुई
  13. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  14. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  15. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  16. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च
  17. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 4-5 चम्मचतेल
  19. हरी धनिया
  20. नमक स्वाद के अनुसार
  21. तवा पुलाव के लिए सामग्री -
  22. 1 कपचावल
  23. 5-6काजू
  24. 1-2तेजपत्ता
  25. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  26. 4-5साबुत कालीमिर्च
  27. 1स्टार फूल
  28. 1/2 चम्मचहल्दी
  29. 2 चम्मचदेशी घी
  30. नमक स्वाद के अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को पीस में काट लीजिए और फ्रोजन मटर को कई पानी धो लीजिए.

  2. 2

    पैन में 1 चम्मच तेल डालकर लहसुन, अदरक,प्याज,टमाटर भूनकर उसका पेस्ट बना लीजिए.ढाबे वाले प्याज - टमाटर सब अलग -अलग पीसते हैं,पर हमनें समय बचाने के लिए साथ में सब पीस दिया हैं,इससे टेस्ट में अन्तर नहीं आयेगा.

  3. 3

    इलायची,दालचीनी,लौंग को पीस लीजिए. मैंने सिलबट्टे पर पीसा हैं.अब किसी बर्तन में तेल गर्म कर तेजपत्ता,साबुत लाल मिर्च डालकर कुछ सेकेंड के लिए भून लीजिए.फिर उसमें प्याज - टमाटर का पेस्ट डालकर चलायें.अब सिलबट्टे पर पीसे सभी मसालें डालें.इसी तरह किंचन किंग मसाला, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी हरी मटर को मिलाएं और 2 मिनट पकाएं.अब कश्मीरी लालमिर्च, पनीर और पानी वाला घोल डालें इससे बहुत अच्छा इफेक्ट आएगा. कलर चेन्ज हो ढाबे वाला कलर आएगा.अब पनीर को डालें साथ ही गरम मसाला और नमक डालें और 4 मिनट तक ढक कर पकाएं|

  4. 4

    ढाबे स्टाइल वाली मटर -पनीर तैयार हैं,इसे हरी धनिया से गार्निश कीजिए.

  5. 5

    तवा पुलाव के लिए पहले से पका हुआ चावल लिया हैं. पैन में 2 चम्मच देशी घी डालें और उसमें काजू भून कर निकाल लें.अब उसमें जीरा,खड़ी लाल मिर्च और तेजपत्ता डालकर 30 सेकेंड तक भूने.

  6. 6

    अब प्याज डालकर लाल होने तक फ्राई कीजिए.काली मिर्च दाने,स्टार फूल और हल्दी डालकर 30 सेकेंड से 1 मिनट तक चलाएं फिर चावल डालकर मिक्स करें. नमक डालें और मिलाएं.

  7. 7

    1 से 2 मिनट और पकाएं और अब गैस अॉफ कर दें.

  8. 8

    हमारा तवा पुलाव तैयार हैं.

  9. 9

    गर्मागर्म ढाबे वाली मटर -पनीर और तवा पुलाव रेडी हैं तो देर किस बात की...इसका लुफ्त उठाया जाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes