छोले भटूरे विथ कुल्लड़ वाली लस्सी (Chole bhature with kulhad wali lassi recipe in hindi)

Deepika Agarwal
Deepika Agarwal @cook_20122542

#home #mealtime week 3

छोले भटूरे विथ कुल्लड़ वाली लस्सी (Chole bhature with kulhad wali lassi recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#home #mealtime week 3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 4 चम्मचदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/4 चम्मचशक्कर
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 2 चुटकीबेकिंग पाउडर
  7. 300 ग्रामकाबुली चने
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1 चम्मचछोले मसाला
  15. 1/4 चम्मचजीरा
  16. 1 छोटी कटोरीप्याज प्यूरी
  17. 1/2 कटोरीटमाटर प्यूरी
  18. 1/2 चम्मचअदरक हरी मिर्च पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    भटूरे के लिए सबसे पहले मैदा लेंगे और उसमें नमक शक्कर तेल दही और बेकिंग पाउडर मिलाकर पानी से शाफ्ट डॉ बनाएंगे और 2 घंटे के लिए रख देंगे ताकि वह अच्छी तरह फूल जाए फिर 2 घंटे के बाद मैदा को फिर से अच्छी तरह मिक्स करेंगे और उसकी छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर बॉल के अंदर पनीर की स्टफिगं करेंगे हल्के हाथ से भटूरा बे लेंगे सिर्फ तेल को गर्म होने देंगे और हाईफ्लैम पर भटूरा डालेंगे और धीमे धीमे उसको सेकेगे और इससे न्यूज़ पेपर पर निकाल लीजिए गरमा गरम छोले के साथ सर्व करेंगे

  2. 2

    सबसे पहले चने को रात भर भिगोकर रखेंगे फिर सुबह भीगे हुए चने को कुकर में नमक हल्दी और तेल डालकर उबा लेंगे चार से पांच सिटी लेंगे चने उबालकर तैयार है एक कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में तेल डालेंगे तेल गर्म होने पर जीरा प्याज प्योरी डाल कर अच्छी तरह से जब तेल छोड़ने लगे तब तक सेकेगे फिर प्याज में हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर मिला कर सकेंगे टमाटर प्यूरी और अदरक पेस्ट डालकरसेके जब मसाला तेल छोड़ने लगे तो चार चम्मच दही लेंगे उसमें गरम मसाला पाउडर छोले मसाला पाउडर मिला कर कढ़ाई में डाले और थोड़ी देर तक सेके

  3. 3

    कसूरी मेथी डालेंगे और उबले हुए चने मिलाएंगे फिर काला नमक अमचूर पाउडर डालकर उबाल लेंगे अच्छी तरह बोलने पर धनिया पत्ती से गार्निश करें गरमा गरम छोले भटूरे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepika Agarwal
Deepika Agarwal @cook_20122542
पर

कमैंट्स

Similar Recipes