पंचमेल व्यंजन (Panchmel Vynjan Recipe In Hindi)

Neha Sharma
Neha Sharma @cook_20881498
Ludhiana (Punjab)

#sep
#tamatar
इस थाली में उपलब्ध सभी चीजों का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट है। और मेरे घर में बड़े और बच्चे दोनों ही इसे बहुत ही दिल से खाते हैं।

पंचमेल व्यंजन (Panchmel Vynjan Recipe In Hindi)

#sep
#tamatar
इस थाली में उपलब्ध सभी चीजों का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट है। और मेरे घर में बड़े और बच्चे दोनों ही इसे बहुत ही दिल से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ से ५
  1. 200 ग्राम गेहूं का आटा पूड़ी के लिए
  2. 7आलू उबले हुए सब्जी के लिए
  3. 1 बडा कप सरसों तेल
  4. स्वादानुसारनमक
  5. स्वादानुसारमिर्च पाउडर
  6. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  7. 2टमाटर पेस्ट
  8. 2 चम्मचगरम मसाला
  9. 500 ग्राम कददू
  10. 1/2 चम्मचमेथी दाना
  11. 2बारीक कटा हुआ प्याज
  12. 2टमाटर पेस्ट बना हुआ
  13. 1 चुटकीहींग
  14. 2 गाठ गुड़
  15. 1 चम्मचगरम मसाला
  16. 2हरी मिर्च ग्राइंड हुईं

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    पूड़ी का तरीका--सबसे पहले २बडे कप आटा लें। और उसको पानी डाल कर आटा गूंथ लें और अब छोटे छोटे लोईयां बनाकर पूड़ीया बेलकर तल लें। अब पूड़ी तैयार है।

  2. 2

    आलू की सब्जी- सबसे पहले आलू जो उबालें है।उनको छीलकर हाथों की सहायता से मैश कर लें।अब एक कढ़ाई में तेल गरम करें और दी हुई मात्रा अनुसार हींग और जीरा डाल दें और टमाटर पेस्ट डाल दें और अच्छी तरह से भून लें।नमक और मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर स्वादानुसार डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें और अब जब मसाला से तेल अलग होने लगे। तो इसमें आलू को भी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।एक उबाल आने तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें।अब यह सब्जी भी तैयार है। बहुत ही अधिक स्वादिष्ट लगती है यह आलू की सब्जी।

  3. 3

    कददू की सब्जी- सबसे पहले कददू को छीलकर काट लें और उसको धोले।अब सबसे पहले कोई भी पैन लें और उसको गैस पर गरम करें और इसमें तेल चढ़ाएं और इसके बाद इसमें मेथी दाना डाल दें।अब 1पिंच हींग को भी डाल दें अब इसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डाल दें। प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें फिर इसमें टमाटर पेस्ट भी डाल दें अब इसमें स्वादानुसार नमक और मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनियां पाउडर भी डाल दें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें अब इसमें थोड़ा सा पानी डाल गैस पर ढककर रखें। और उसको पकाएं और लगभग 10मिनट बाद चेक कर लें।

  4. 4

    अब इसमें दी हुई मात्रा अनुसार गुड़ मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें और उसको पकाएं ।अब जब पानी सूख जाए तो पूड़ी आलू संग गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Sharma
Neha Sharma @cook_20881498
पर
Ludhiana (Punjab)
cooking is my passion, and my favourite hobby to make something delicious in my kitchen. I m fond of delicious food. the process of taught never end till your life. if you have guts😊
और पढ़ें

Similar Recipes