केसर बादाम कुल्फी (Kesar badam kulfi recipe in hindi)

Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
Kanpur

#FAMILY #LOCK #MAY
45 मिनट

केसर बादाम कुल्फी (Kesar badam kulfi recipe in hindi)

#FAMILY #LOCK #MAY
45 मिनट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोगों के लिए
  1. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  2. 1/2 कटोरी / स्वाद अनुसार चीनी
  3. 5-6केसर
  4. 2 चम्मचबादाम बारीक कटा हुआ
  5. 1/2 कटोरी मलाई
  6. 4इलायची का पाउडर
  7. 50 ग्राममावा या 2 चम्मच मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले लोहे को कढ़ाई लेंगे अब दूध को इसमें पलटकर गैस पर चढ़ा देंगे, दूध बराबर चलते रहेंगे नीचे तले में नहीं लगना चाहिए

  2. 2

    दूध जब आधे से कम रह जाए तब उसमें मलाई और मावा को मिला कर चलाते रहेंगे।

  3. 3

    दूध अच्छे से गाढ़ा हो जाने पर उसमें चीनी मिला कर 5 मिनट और पकाएंगे। अब गा बन्द कर देंगे । दो चममच दूध में 12-14 केसर के धागे डाल लेंगे, अब इस केसर दूध को कुल्फि की सामग्री में मिला देंगे और बारीक कटा बादाम व इलायची पाउडर भी मिला देंगे। हल्का ठंडा रह जाने पर इस गाढ़े दूध को कुल्फी के सांचों में भर कर फ़्रीज़र में रख देंगे।

  4. 4

    6-7 घंटे या पूरी रात फ़्रीज़र में रखने से कुल्फी सेट हो जाएगी, मनपसंद शेप में काट कर ऊपर से बादाम से सजाकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Sahu
Neha Sahu @cook_23303555
पर
Kanpur

Similar Recipes