सूजी मसाला लिट्टी (बॉल्स) (Suji masala litti (Balls) recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#family #yum
वीकेंड या छुट्टी स्पेशल बनाने के लिए कुछ खास और अलग व्यंजन पकाने का तो जैसे परंपरा सा बन गया है। कई घरों में नाश्ता, कहीं दोपहर का खाना या फिर डिनर कुछ नए और आकर्षक व्यंजनों के साथ परोसा जाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही है। सुजी की यह चटपटा मसालेदार लिट्टी एक स्पेशल नाश्ता है जो घर पर सबको बहुत पसंद है। यह धनिया पत्ते की हरी चटनी के साथ बहुत स्वादिष्ट लगती है। इसे बनाने की कई विधियां है। अपना तरीका मैं नीचे शेयर कर रही हूं। आप अपने पसंद के हिसाब से सब्जियों में बदलाब कर सकते हैं। इसे स्टीम करके भी खाया जाता है जिसे हमारे यहां सुजी का आलू पिट्ठा कहते हैं।
रेसिपी देखने के लिए क्लिक करे।
https://cookpad.wasmer.app/in/recipes/12617072-steam-rava-vegetable-balls-for-kids?via=search_home_published_recipes

चटनी की रेसीपी के लिए नीचे क्लिक करें।
https://cookpad.wasmer.app/in/recipes/12620722-green-dhaniya-chutney?via=following_feed

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

10 servings
  1. 1.5 कपरवा
  2. 1.5 कपपानी
  3. 1/4 छोटा चम्मच अजवाइन
  4. 1/4 छोटा चम्मच मंग्रेला
  5. 1 कपआलू छोटे छोटे कटे हुए
  6. 1/2 कप फूलगोभी के छोटे छोटे टुकड़े
  7. 1/4 कप मटर
  8. 1/2 कप फ्रेंच बीन्स छोटे छोटे कटे हुए
  9. 1/4 कप गाजर छोटे छोटे कटे हुए
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1/2 इंच अदरक ग्रेट किया हुआ
  12. 1/2छोटी चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1छोटी चम्मच चाट मसाला
  14. 3/4छोटी चम्मच गरम मसाला
  15. 1.5चम्मच तेल मिक्स वेज स्टफिंग बनाने के लिए
  16. 1छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  17. आवश्यकता अनुसार रिफाइंड ऑयल लिट्टी तलने के लिए
  18. 1/2 छोटा चम्मच जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में पानी उबाल लें। रवा डालकर अच्छे से चम्मच से २-३ मिनट मिलाएं। ऊपर से नमक, अजवाइन और मांग्रेला डालकर ठंडा होने तक इंतजार करें। ठंडा होने पर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर रवा को मुलायम और चिकना गूंथ लें। लोई बनाकर रखें।

  2. 2

    एक कड़ाही में सरसों तेल गरम करें। जीरा डालें। उसमें कटे हुए आलू, गोभी, गाजर, बीन्स डालकर ढककर ५ मिनट तक लो फ्लेम पर पकाएं। बीच बीच में मिला लें।

  3. 3

    फिर मटर और अदरक डालकर मिलाएं और ढककर मीडियम आंच पर ३ मिनट पकाएं। ढक्कन हटाएं, हल्दी और नमक मिलाकर सब्जी को अच्छे से मिलाते हुए २ मिनट तक भूनें। चम्मच से हल्का सब्जियों को चुर लें। बाकी सूखे मसाले मिलाएं। गैस बंद कर दें। ऊपर से हरी मिर्च और धनिया के पत्ते काटकर मिला लें। वेजिटेबल को ठंडा होने दें। मसाला तैयार है।

  4. 4

    रवा की लोई में बीच से दबाकर बॉउल का आकार बनाकर बीच में मसाला को भरते हुए अच्छे से बॉल के आकार में पैक करें।

  5. 5

    एक कड़ाही में तेल गरम करें। और भरे हुए बॉल्स को मध्यम आंच पर डिप फ्राई करें। गरम गरम हरी चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes