सामग्री

  1. 1/2 किलोतरबूज के छिलके
  2. 250 ग्रामचीनी
  3. 1 चुटकी लाल रंग
  4. 1 चुटकीपीला रंग
  5. 1 चुटकीहरा रंग
  6. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तरबूज के छिलके के हरे वाले भाग को एक छिलनी या चाकू की सहायता से छीलकर निकाल दें।

  2. 2

    ध्यान रहे हमें टूटी फ्रूटी बनाने के लिए सिर्फ सफेद वाले हिस्से का ही इस्तेमाल करना है।

  3. 3

    अब इसके छोटे- छोटे टकड़े कर लेंगे।

  4. 4

    अब इन टुकड़ों को एक बर्तन में डालें और इसमें 2 से 3 गिलास पानी डालकर 6 से 7 मिनट तक तेज आंच में ढककर पका लीजिए।

  5. 5

    5 मिनट के बाद गैस बंद कर दें और टुकड़ों को एक छलनी से छान कर अलग कर लें।

  6. 6

    अब एक पैन में एक चीनी और दो कप पानी डालकर चाशनी में उबाल आने तक पका लीजिए।

  7. 7

    कब इसमें तरबूज के टुकड़े डाल दीजिए और ढककर चाशनी के साथ 10 मिनट तक मीडियम आंच में पका लीजिए।

  8. 8

    अब चाशनी सहित इन टुकड़ों को तीन अलग-अलग कटोरी में निकाल लीजिए।

  9. 9

    तीनों कटोरियो में लाल, पीला और हरा रंग मिला दीजिए। अब इन कटोरिया को ढककर 1 घंटे के लिए रख दीजिए।

  10. 10

    1 घंटे के बाद टूटी फ्रूटी को चाशनी से निकाल कर एक छलनी में रख लीजिए।

  11. 11

    इसे पंखे की हवा में या धूप में 2 दिन तक सूखा लीजिए। तरबूज के छिलके की टूटी फ्रूटी बनकर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Pooja Bangrwa
Pooja Bangrwa @cook_221096
पर
Gudha Gorji

Similar Recipes