पंजाबी पनीर पकोड़े

Madhu Mala's Kitchen
Madhu Mala's Kitchen @madhu_mala
Nanded maharashtra

week1 #rasoi #doodh
इन पकोड़ों का अत्याधिक मज़ा इन्हें गरमा-गरम खाने में ही आता है...... पनीर से भी अति उत्तम पकोड़े बनते हैं.... जो मुँह में डालते ही पिघल जाते हैं..... इस बढ़िया नाश्ते को चटनी के साथ अपने परिवारजन और मेहमानो को परोसिए और देखिए वे कैसे उंगलियाँ चाटते रह जाते हैं......

पंजाबी पनीर पकोड़े

week1 #rasoi #doodh
इन पकोड़ों का अत्याधिक मज़ा इन्हें गरमा-गरम खाने में ही आता है...... पनीर से भी अति उत्तम पकोड़े बनते हैं.... जो मुँह में डालते ही पिघल जाते हैं..... इस बढ़िया नाश्ते को चटनी के साथ अपने परिवारजन और मेहमानो को परोसिए और देखिए वे कैसे उंगलियाँ चाटते रह जाते हैं......

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20minutes
4 सर्विंग
  1. 2 कपपनीर के टुकड़े
  2. तेल, तलने के लिए
  3. मिक्स करके सूखा पाउडर बनाने के लिए
  4. 1/4 टी-स्पून अजवायन का पाउडर
  5. 1/4 टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर
  6. 1/2 टी-स्पून गरम मसाला
  7. 1/2 टी-स्पूनधनिया-जीरा पाउडर
  8. 1/2 टी-स्पून अमचूर
  9. 1/4 टी-स्पूनहल्दी पाउडर
  10. 1/2 टी-स्पून चाट मसाला
  11. नमक सुवादानुसार
  12. बेसन का घोल बनाने के लिए
  13. 1 कपबेसन
  14. 1/2 टी-स्पूनलाल मिर्च का पाउडर
  15. 1/4 टी-स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 2 चुटकीहींग
  17. 1 टी-स्पूनगरम तेल
  18. 2 टी-स्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  19. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  20. नमक, स्वादा

कुकिंग निर्देश

20minutes
  1. 1

    बेसन का घोल बनाने के लिए
    सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में 1/2 कप पानी के साथ अच्छी तरह से मिलाकर एक तरफ रख दीजिए.

  2. 2

    पनीर और सूखे मसाले के पाउडर को एक गहरे बाउल में मिलाकर हल्के से टॉस कर लीजिए.

  3. 3

    एक गहरी नॅान-स्टिक कढ़ाई में तेल गरम कीजिए और प्रत्येक मसाला पनीर के टुकड़े को बेसन के घोल में डुबोकर तेल में मध्यम आँच पर सभी तरफ से सुनहरे होने तक तल लीजिए.

  4. 4

    टिशु पेपर पर निकाल लीजिए.

  5. 5

    हरी चटनी और टमॅटो कैचप के साथ तुरंत परोसिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Mala's Kitchen
पर
Nanded maharashtra
हाउसवाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes