शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
3 सर्विंग
  1. आटा के लिए
  2. 200 ग्रामगेहूँ का आटा
  3. 200 ग्राममेदा
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/4 कपरिफाइंड तेल
  7. पानी गूथने के लिए
  8. भरावन के लिए
  9. 500 ग्रामआलू
  10. 2हरी मिर्च
  11. 2 चम्मचधनिया पत्ते
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 इंचअदरक
  14. 1/2 चम्मचकिचन किंग मसाला
  15. 1/2 चम्मचअजवाइन
  16. नमक स्वाद अनुसार
  17. तलने के लिए
  18. 5 कपतेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में आटा और मैदा मिलाए। अब उसमे बेकिंग पाउडर और नमक मिलाकर पानी से सख्त गूथ ले, गीला सूती कपड़े से ढक कर 10-15 मिनट तक छोड़ दे।

  2. 2

    आलू को कुकर में 3 सिटी लगाकर उबाल ले फिर उसका छिलका निकाल ले। अब उसमे हरी मिर्च,धनिया पत्ते और अदरक बारीक काटकर डाले और सभी मसाले और नमक डालकर अच्छे से मैश कर ले।

  3. 3

    तैयार आटे को एक बार फिर से गुंथ ले और इसके छोटे छोटे लोई बनाकर गोल बेल ले और 1 चम्मच भरावन डालकर बेले हुए पूरी के किनारों को मिलाकर बंद करे और हल्के हाथों से दबाकर चिपटा कर ले। इसी तरह सारे कचौड़ी बना ले।

  4. 4

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करे, जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तब आंच धीमा करके कचौड़ी डाले और 5-7 मिनट तक सुनहरा होने तक गहरा तल ले।

  5. 5

    जब कचौड़ी सुनहरा होने लगे तब कलछुल के मदद से कचौड़ी को छान कर निकाल ले। और सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Devi
Rekha Devi @rekha10
पर

Similar Recipes