शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 3 कपमैदा
  2. 2 चम्मचतेल
  3. पानी 1 कप या जरूरत के अनुसार
  4. 1-2 चम्मचबटर
  5. 8 ग्रामड्राई यीस्ट
  6. 1 चम्मचचीनी
  7. 1/2 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1
  2. 2

    सबसे पहले एक tasdi में मैदा ले,इसमे बीच में थोड़ा खड़ा बना ले,फिर चीनी,यीस्ट,नमक,तेल डालये,

  3. 3

    ओर मिक्स अच्छी तरह कर ले,अब पानी डाल के रोटी जैसा आटा गूथ ले,एक बड़े बाउल में atta रख दें, ओर गीली नेपकिन से धकडेवे 15मिनट तक

  4. 4

    अब फिर से आटा अच्छी तरह मस ले,बटर लगाके एक ट्रे में सरखे हिस्समे आटा को गोल लडडू जैसा बना ले,ओर 2 घण्टे के लिए kbaat या ओवन के अंदर रखे,

  5. 5

    अब पाव की साइज में फूल जाये, इसके बाद पाव पर तेल लगा दिजीये

  6. 6

    अब ओवन को 10 मिनट के लिए पर हीट कर ले,इसके बाद पाव प तेल लगा दिजीये

  7. 7

    अब 200 डिग्री ओवन 30 रखें, पाव अच्छी तरह फूल जाए और हल्का ब्राउन हो जाये,इसके बाद ओवन में से निकाल ले,ओर बटर लगावे

  8. 8

    10 मिंट के बाद पाव को ट्रे मे से निकाले

  9. 9

    आप का सॉफ्ट ladi पाव रेडी है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rachana Thakkar
Rachana Thakkar @cook_22677295
पर

Similar Recipes