कांजी वड़ा (Kanji vada recipe in Hindi)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीउड़द दाल
  2. 1/2 कटोरीमूंगदाल
  3. 2हरी मिर्च
  4. स्वादानुसारनमक
  5. पानी के लिए
  6. 2-3 चम्मचराई पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  9. 1/8 छोटी चम्मचहींग
  10. 1 चम्मचकाला नमक
  11. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उड़द दाल और मूंग दाल को अच्छी तरह से धो लीजिये और 4 घंटे के लिए भिगोकर रख दीजिए।

  2. 2

    दोनों दाल का पानी छान कर अलग कर लीजिये और मिक्सर में बिना पानी डाले मिर्च सहित पीसकर पेस्ट बना लीजिये।

  3. 3

    कढाई मे तेल लीजिए और गरम होने पर छोटी- छोटी नींबू के आकार की गोली डाल दीजिए और वड़ा को सुन्हरा तल कर निकाल लीजिए।

  4. 4

    अब वड़ा को तेल से निकाल कर पानी में डाल दीजिए।

  5. 5

    1 लीटर पानी को अच्छी तरह से उबाल कर ठंडा होने दीजिए। पानी ठंडा होने पर राई पाउडर, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, हींग डालकर मसाले वाले पानी मे डालकर 2-3 दिन धूप मे रख दीजिए जिससे कांजी वड़ा खट्टा होगा।पानी में से वड़ो को निचोड़कर निकाल लीजिये।

  6. 6

    खाने के लिए कांजी वड़ा बनकर तैयार है इसे सर्व करिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

Similar Recipes