छोले की सब्जी (Chole ki sabzi recipe in Hindi)

Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
Guwahati (Assam)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राम काबुली चना
  2. 2-3टमाटर
  3. 1 टुकड़ाअदरक
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. 1 स्पूनअनार दाना पिसा हुआ
  6. 1 स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  7. 1 चुटकीहल्दी
  8. 2 स्पूनधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार छोले मसाला
  11. 2 टेबल स्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    छोले को 3-4 घंटे के लिए भिगोकर रखे फिर साफ पानी से धोकर 4-5 सिटी लगाकर उबले करे।अब जार में टमाटर,हरी मिर्च,धनिया पाउडर और अदरक डालकर पीस लेे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल डाले और फिर जीरा अब लाल मिर्च पाउडर डालते ही टोमाटोप्युरी चौक दे अब थोड़ा सेके फिर अनार दाना पाउडर और नमक डाले और जबतक तेल सैपरेट ना हो जाए तब तक सेके ग्रेवी को।

  3. 3

    अब तेल सैपरेट होने के बाद छोले डाले और थोड़ा पानी भी अच्छे से मिलाएं और छोले मसाला डाले और अब चपाती या भटूरे के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Sharma
Nisha Sharma @cook_22531537
पर
Guwahati (Assam)
cooking is my passion n I love cooking nd baking....
और पढ़ें

Similar Recipes