गट्टे की सब्जी (Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi)

riya gupta
riya gupta @riyagr46_
Gurgaon

#rasoi
#bsc
#besan
गट्टे की सब्जी राजस्थान की फेमस डिश है जो बिहार मे भी लौंग बड़े सौख से खाते है स्पेशल्ली मेरे घर पे सबकी फेवरेट है जो हमेशा बनती है और मेरी भी फेवरेट है इसलिए मैंने सोचा आज आपलोग के साथ भी शेयर करू।

गट्टे की सब्जी (Gatte ki Sabzi Recipe in Hindi)

#rasoi
#bsc
#besan
गट्टे की सब्जी राजस्थान की फेमस डिश है जो बिहार मे भी लौंग बड़े सौख से खाते है स्पेशल्ली मेरे घर पे सबकी फेवरेट है जो हमेशा बनती है और मेरी भी फेवरेट है इसलिए मैंने सोचा आज आपलोग के साथ भी शेयर करू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. गट्टे के लिए
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1-1 छोटी चम्मचहल्दी, काली मिर्च, जीरा, धनिया पाउडर
  4. 1-2 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचलहसुन अदरक मिर्च पेस्ट
  6. नमक स्वादानुसार
  7. पानी उबलने के लिए
  8. ग्रेवी के लिए
  9. 2-3प्याज़ बरिक कटा हुआ
  10. 1टमाटर बरिक़ कटा हुआ
  11. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  12. 2-3 चम्मचलहसुन अदरक मिर्च पेस्ट
  13. 1-2 चम्मचजीरा या पचफोड़न
  14. करी पत्ते (ऑप्शनल)
  15. 3-4 चम्मचतेल
  16. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचकाली मिर्ची, जीरा, धनिया, और गर्म मसाला पाउडर
  18. 1-2 चम्मचकसूरी मेथी
  19. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटोरे मे बेसन ले उसमे गट्टे की सारी समाग्री मिक्स करले और बिलकुल थोड़ा थोड़ा पानी डाल के गिला आटे की तरह गूँध ले अब हाथ मे तेल लगते हुए पाइप जैसा बना ले

  2. 2

    अब दूसरे बर्तन पे पानी गर्म करे चुटकी भर नमक डालके उबाल आने पे बेसन की पाइप उसमे डालदे और 10-15 तक धीमी आंच ले पकाये अब ज़ब पक जाये तो उसे निकल ले और बचा हुआ पानी आप ग्रेवी मे यूज़ कर सकते है अब यूज़ छोटे छोटे टुकड़ो मे काट ले

  3. 3

    और दूसरी कढ़ाई मे 1-2 चम्मच तेल डाल के इसे भून ले 5-7 मिनट उसके बाद उसे निकल के उसी कढ़ाई मे ग्रेवी बना ले

  4. 4

    अब उस कढ़ाई मे तेल डालकर फ़ोड़न करी पत्ते डाले, अब उसमे प्याज़ और हरी मिर्च डालके भून ले अब उसमे सारे सुखे मसाले और लहसुन अदरक मिर्च पेस्ट डालके भूने अब टमाटर और नमक डालदे

  5. 5

    अब भून ले हल्का हल्का पानी डालके जबतक टमाटर गल ना जाये अब उसमे गट्टे डाले और थोड़ी देर चला ले और भून ले अब उसमे गट्टे वाला स्टॉक (पानी) डालदे उबाल ले अब रेडी है आपक गट्टे की सब्जी इसे आप रोटी या राइस के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
riya gupta
riya gupta @riyagr46_
पर
Gurgaon
Food lover that's why I love cookingand experiment with dishes 😋
और पढ़ें

कमैंट्स (20)

Nishtha's Kitchen 👩‍🍳
Nishtha's Kitchen 👩‍🍳 @cook_18821285
Hii beautiful chef,
The food is looking delicious, it's really hv a great taste ,and I love the presentation

Similar Recipes