चॉकलेट स्विस रोल (Chocolate swiss roll recipe in Hindi)

Nigar
Nigar @cook_23684024
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपदूध
  2. 1/4 कपतेल
  3. 1 चम्मचवेनीला
  4. 1 चम्मचवेनीगर
  5. 3/4 कपमैदा
  6. 1/4 कपकोको पाउडर
  7. 1/2 कपपाउडर शुगर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. आवश्यकतानुसार व्हिप क्रीम
  10. 1/2 चम्मचबेकिंगसोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दूध और तेल वेनीगर वेनीला को अचछे से बीट करना है फिर मैदा पाउडर शुगर कोको पाउडर बेकिंगपाउडर बेकिंगसोडा सब को छान लेना है और बैटर रेडी करना केक की तरह इसमुथ

  2. 2

    अब एक पेन में बटर ग्रीस करना है और बैटर डाल कर मधयम आंच पर 7_8 मिनट रखना है और उसे सेक कर एक पेलेट में निकाल देते हैं अब उसे मोड कर फ्रिज में सेट होने देते हैं

  3. 3

    अब 30 मिनट सेट होने के बाद क्रिम को लेकर बीच में लगाते हैं अब उसे भी 20_30 मिनट तक फ्रिज़ में सेट होने दे अब 30 मिनट हो जाने के बाद उसे रोल की तरह काटना हैं और उपर से आप मनचाहे चकलेट से सजाएँ और र्सव करे बच्चों को बहुत पंसद आता है आप भी सेवीज रोल तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes