लौकी के गट्टे (lauki ke gatte recipe in hindi)

Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
Lucknow

#sawan

घर परिवार में कई बार लौकी की सब्जी या कोफ्ते खाने का मन नहीं करता है। इसलिए आज मैने कुछ अलग तरीके से नाश्ते में खाने के लिए लौकी के गट्टे बनाए हैं। इसे गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।

लौकी के गट्टे (lauki ke gatte recipe in hindi)

#sawan

घर परिवार में कई बार लौकी की सब्जी या कोफ्ते खाने का मन नहीं करता है। इसलिए आज मैने कुछ अलग तरीके से नाश्ते में खाने के लिए लौकी के गट्टे बनाए हैं। इसे गरमा गरम चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 400 ग्रामलौकी
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1/2 कपसूजी
  4. 1 टी स्पूनअदरक पेस्ट
  5. 1/2 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 2 बड़े चम्मचसरसों के तेल
  7. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  9. 1/2 टी स्पूनपिसी चीनी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. चुटकीभर हींग
  12. 1/2 टी स्पूनराई
  13. 10-12करी पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बेसन, सूजी, पिसी चीनी, बेकिंग पाउडर, अमचूर पाउडर, हींग और नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह मिला लें।

  2. 2

    लौकी को छील कर घिस लें और उसका पानी निचोड़ कर निकाल दें।

  3. 3

    घिसी लौकी, अदरक का पेस्ट और 1 चम्मच सरसों का तेल बेसन में मिला लें और कड़ा गूँध लें।

  4. 4

    इसके मोटे रोल बना लें और खौलते पानी में डालकर 10 मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    ठंडा होने पर रोल को गोल स्लाइस में काट लें।

  6. 6

    पैन में गरम तेल में राई, करी पत्ता और तैयार स्लाइस डालकर 5 मिनट तक सेंकें।

  7. 7

    दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन हो जाने के बाद इसको प्लेट में निकाल लें।

  8. 8

    हमारे लौकी के गट्टे चाय के साथ सर्व होने के लिए तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soniya Srivastava
Soniya Srivastava @cook_soniya
पर
Lucknow

Similar Recipes