राजस्थानी घेवर (Rajasthani ghevar recipe in Hindi)

Rashmi's Cozy Kitchen
Rashmi's Cozy Kitchen @cook_23215613
शेयर कीजिए

सामग्री

2hrs
  1. 6बड़ा चमच घी
  2. 4-5आइस क्यूब्ज़
  3. 2गिलास ठंडा पानी
  4. 1कप चिल्ड मिल्क
  5. 1कप मैदा
  6. 1/2चम्मच लाल फ़ूड कलर
  7. 1कप चीनी
  8. 1/2कप पानी
  9. आवश्यकता अनुसार रबड़ी
  10. आवश्यकता अनुसार टूटी फ़्रूटी
  11. आवश्यकता अनुसार पिस्ता
  12. आवश्यकता अनुसार सिल्वर बॉल्ज़

कुकिंग निर्देश

2hrs
  1. 1

    एक बलेंडिंग जार में ६ चम्मच घी ले,उसमें ४-५ आइस क्यूब्ज़ डाले, इसमें १/२ कप ठंडा पानी डाले और इसे क्रीमी कन्सिस्टेन्सी आने तक ब्लेंड करे फिर इस में एक कप दूध डालें,उसने १/२ कप मैदा डाले और १/२ग्लास पानी दल्ले और उसे फिर २-३ मिनट् के लिए ब्लेंड करे और फिर उसने १/२ गिलास पानी फिर डाले फिर एसे २-३ मिनट के लिए फिरसे ब्लेंड करे ( बैटर लिक्विड कन्सिस्टेन्सी का होना चाहेय

  2. 2

    एक गहरे गोल पेन में १/२ पेन तक घी ले, उसे तेज़ आँच पर गरम करे अब बने हुए बैटर को एक - एक चमच करके दूर रहते हुए डाले जब एक बार बुलबुले ख़त्म हो जाए तब दूसरी चमच बटेर डालें। (बेच में छेद रखने के लिए समेय समेय पर बीच में चम्मच से छेद करे) इसे गोल्डन ब्राउन होने तक सेके।

  3. 3

    इसे एक प्लेट में नीकालकर थोड़ा ठंडा होने पर उसमें एक तार की चाशनी डाले और १०-१५ मिनट के लिए रख दे ।
    ४) १०मिनिट के बाद उसपर रबड़ी डाले फिर पिसते बादाम के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi's Cozy Kitchen
Rashmi's Cozy Kitchen @cook_23215613
पर

Similar Recipes