आम का अचार (Aam Ka Achar recipe in Hindi)

Pooja Choudhary
Pooja Choudhary @cook_23388880
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 किलोकटे हुए आम
  2. 2 लीटरतेल सरसों का
  3. 1/2 कपमेथी
  4. 1/2 कपसरसों पीली
  5. 1/2 कपकाली सरसों
  6. 2 चम्मचहींग
  7. 1/2 कपकलौंजी
  8. 1/2 कपहल्दी
  9. 1/2 कपसौंफ
  10. 2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 कपदेगी मिर्च पाउडर
  12. 1/2 कपसाबुत धनिया
  13. 4 चम्मचनमक
  14. 4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 कपव्हाइट सिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अचार डालने से पहले दिन आम को नमक और हल्दी मिलाकर एक बर्तन में ढक कर धूप में रख दें

  2. 2

    ऐसा करने से आप अपना सारा पानी छोड़ देंगे

  3. 3

    अब आम को निकाल कर धूप में सूखा दे

  4. 4

    अब जब तक आचार सूखे तब तक आप मसाला तैयार कर लीजिए

  5. 5

    सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल को डालकर धुआं उठने तक गर्म करें और ठंडा होने के लिए रख दें

  6. 6

    एक पैन में कलौंजी को छोड़कर सारे साबुत मसाले डालकर उन्हें अच्छे सेंक ले

  7. 7

    ठंडा होने पर इन्हें दरदरा पीस लें

  8. 8

    अब सूखे हुए अचार को एक बर्तन में डालें

  9. 9

    ऊपर से सारे मसाले डालकर मिक्स करें

  10. 10

    अब ठंडा तेल डालकर अचार कुछ ऐसे उछाले

  11. 11

    सिरका डालें और बंद करके तीन-चार दिन धूप में रखें

  12. 12

    अचार को तैयार होने में 8 दिन का टाइम लगेगा तब तक इसको उछालते रहे हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Choudhary
Pooja Choudhary @cook_23388880
पर

Similar Recipes