कुंदरू की सब्जी (kundru ki sabzi recipe in Hindi)

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्रामकुंदरू --
  2. 1 चम्मचतेल --
  3. 1 चुटकीहींग --
  4. 1/4 चम्मचजीरा --
  5. 1/4 चम्मचखटाई --
  6. 14/चम्मचहल्दी पाउडर --
  7. 1/4 चम्मच मिर्च पाउडर --
  8. 1/4 चम्मचगरम मसाला --
  9. 1/4 चम्मचसौंफ पाउडर --
  10. स्वाद अनुसारनमक---
  11. आवश्यकतानुसारसाबुत मिर्च --वैकल्पिक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कुंदरू,परवल जैसा दिखता है.इसे धोकर,दोनों तरफ से डंठल काटें और लम्बाई में चार टुकड़े करें.

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालकर,हींग-जीरा चटकाएं,,धनिया पाउडर -हल्दी पाउडर डालकर भूनें.अब कुंदरू डालकर चम्मच से चलाएं.थोड़ी देर में मिर्च पिसी,नमक,सौंफ डाल दें.सभी मसाले कुंदरू पर कोट (चिपक)हो जाने चाहियें.

  3. 3

    अब धीमी आंच पर सब्जी को पकाना है,बीच में चेक भी करते रहना है,जिससे सब्जी नीचे ना लग जाए,जब कुंदरू का रंग बदल जाए और सब्जी नर्म हो जाए,तब सब्जी में खटाई,गरम मसाला मिलाएं.कुंदरू की स्वादिष्ट सब्जी तैयार है,

  4. 4

    कुंदरू की सब्जी पराठे, रोटी,या दाल-चावल,,,किसी के साथ भी परोस सकते हैं.

  5. 5

    कुंदरू को अंग्रेज़ी में अएवी गौर्ड कहते हैं.इसे और कई नामो से जाना जाता है,,तींडोरा,तेन्दिल,

  6. 6

    लखनऊ में कुंदरू बहुत बिकता है,इसे बहुत बनाया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

Similar Recipes