बेसन और मिल्क पाउडर का मोदक

Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
Patna Bihar

#ebook2020
#state5
आज मैंने गणपति बप्पा के लिए मोदक बिना मोल्ड का ही बनाई हूँ इसे मैंने अपने हाथों से डिजाइन किया है गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया

बेसन और मिल्क पाउडर का मोदक

#ebook2020
#state5
आज मैंने गणपति बप्पा के लिए मोदक बिना मोल्ड का ही बनाई हूँ इसे मैंने अपने हाथों से डिजाइन किया है गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

to be
  1. 1/4 कपबेसन
  2. 1 कपमिल्क पाउडर
  3. 2 कपदूध
  4. 1/4 कपचीनी
  5. 1/6 कपघी
  6. चुटकीभर केसर
  7. थोड़े से कटे हुए काजू,पिस्ता,बादाम

कुकिंग निर्देश

to be
  1. 1

    सबसे पहले गैस पर पैन चढ़ाकर दो कप दूध डालें और उसमें थोड़ी सी केसर डालकर सूखने दें आधा होने तक जब सूखकर दूध एक कप हो जाए तो गैस को बंद कर दे और दूसरी तरफ गैस पर एक कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें घी डालें जब घी पिघल जाए तो बेसन डालकर ब्राउन होने तक भून लें।

  2. 2

    जब बेसन भूनकर ब्राउन हो जाए तो उसमें चीनी डालें और केसर बाली थोड़ी सी दूध बचाकर सभी दूध को भुने हुए बेसन में डाल दें और साथ में आधा कप मिल्क पाउडर को थोड़ा-थोड़ा डालकर मिलाते जाएं जब अच्छी तरह से सूख जाए तो एक प्लेट में घी लगाकर कढ़ाई से निकालकर ठंडा होने दें ।

  3. 3

    अब बचे हुए आधा कप मिल्क पाउडर को एक बाउल में डालकर काजू,पिस्ता,बादाम डालें और केसर वाली दूध के साथ गूदं कर छोटे -छोटे बॉल्स बना ले और बेसन वाले प्लेट को एक बार अच्छे से मिलाकर आलू के आकार का बड़े-बड़े बॉल्स बनाकर बीच में डीप करें और मिल्क पाउडर वाले बॉल्स को बीच में डालकर कवर कर करके लॉक कर दें।

  4. 4

    अब एक कांटे वाली चम्मच से चारों तरफ से डिजाइन बना ले बेसन और मिल्क पाउडर से बना हुआ मोदक गणपति बप्पा के लिए भोग के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nilu Mehta
Nilu Mehta @cook_20066169
पर
Patna Bihar
मुझे नई नई रेसिपी ट्राई करना बहुत ही अच्छा लगता है I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes