पकौड़े वाली कढी (Pakode wali kadhi recipe in Hindi)

saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
बिलासपुर छत्तीसगढ़
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 125 ग्रामदही (खट्टा)
  2. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 2-3 चम्मचबेसन
  5. आवश्यकतानुसार गुड़ या एक चम्मच चीनी
  6. तड़के के लिए
  7. 4-5करी पत्ता
  8. 2-3सूखी लाल मिर्च
  9. 1 छोटा चम्मचराई
  10. 1 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1 छोटा चम्मचमेथी दाना
  12. 3-4छिलकर कुटी हुई लहसुन की कलियां
  13. चुटकीभर हींग
  14. 2-4 चम्मचतेल
  15. पकौड़े
  16. 1 कपबेसन
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चुटकीमीठा सोडा
  19. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  20. गार्निशिंग के लिए
  21. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में बेसन हल्दी दही नमक और पानी मिलाकर घोल बनाकर अलग रख दें।

  2. 2

    एक दुसरे बर्तन में बेसनसोडा नमक और पानी मिलाकर पकौड़े का गाढ़ा घोल बना लें। और कड़ाही में तेल गरम करके उसमें गोल गोल छोटे छोटे पकौड़े तलकर निकाल लें।

  3. 3

    अब कड़ाही से तेल निकालकर उसी में तड़का(उपर दि गई सामग्री डालकर) लगा लें और दही बेसन का घोल डालकर छौंक लगा लें ।अब अच्छी उबाल आने दें। उबलते वक्त उसमें थोड़ी धनिया पत्ती और गुड़ या चीनी भी मिला दें।

  4. 4

    ४-५ बार अच्छी उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें और बने हुए पकौड़े मिलाकर ढंक दें। फिर परोसते वक्त रोटी या चावल के साथ धनिया पत्ती से सजाकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
saishyamli rao
saishyamli rao @SatiatingFood
पर
बिलासपुर छत्तीसगढ़

Similar Recipes