बड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#ebook2020
#state5
#auguststar
#time
मैंने मुम्बई फ़ेमस डीस बड़ा पाव बनायी ये खाने में बहुत टेस्टी लगती है आप इसे कोई गेस्ट आने पर सनॉकस में दे सकते हो बच्चे भी इसे बहुत पसंद करते हैं ।

बड़ा पाव (vada pav recipe in Hindi)

#ebook2020
#state5
#auguststar
#time
मैंने मुम्बई फ़ेमस डीस बड़ा पाव बनायी ये खाने में बहुत टेस्टी लगती है आप इसे कोई गेस्ट आने पर सनॉकस में दे सकते हो बच्चे भी इसे बहुत पसंद करते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
4-5 सर्विंग
  1. 1 पैकेट
  2. 3आलू वॉयल किया हुआ
  3. 1 कपबेसन
  4. 2 चम्मचनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचसरसों
  9. 1 चम्मचकड़ी पत्ता
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. 2 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट
  12. 2 चुटकी हींग
  13. 2 चम्मचनींबू का रस
  14. आवश्कता अनुसारपानी
  15. 2 चम्मचकटी हुई धनिया पत्ता
  16. 1 कपकद्दूकस नारियल
  17. 1/2 कपबादाम
  18. 7-8लहसुन की कली
  19. 5-6सूखी लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    बेसन का घोल बनाने के लिए १ कटोरी में बेसन,१ टीस्पून नमक,हल्दी,हींग और १ टेबलस्पून तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी डालकर थोड़ी गाढ़ा पेस्ट बना लें ।नींबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिला लें इससे बेसन फूल भी जायेगी और कुरकुरे भी बनेगी।

  3. 3

    मसाला बनाने के लिए कड़ाई में २ टेबलस्पून तेल डालकर सरसों और कड़ी पत्ता डालकर चटकने दें ।अब अदरक लहसुन मिर्च का पेस्ट डाल दें ।और २ मिनट तक पकाये

  4. 4

    अब आलू को स्मॉस कर डाल दें ।हल्दी.नमक,लाल मिर्च पाउडर,धनिया पाउडर,अमचूर पाउडर,अच्छी तरह से मिला लें और ४-५ मिनट तक धीमी आँच पर पकने दें

  5. 5

    कटी हुई धनिया पत्ता डालकर मिला लें ।अब ठंडी होने पर हाथों से छोटी छोटी बॉल बना लें ।

  6. 6

    कड़ाई में तेल डालकर गर्म होने पर बॉल को बेसन के घोल में डुबोकर डीप फ़्राई कर लें दो तरफ़ से ।

  7. 7

    चटनी बनाने के लिए कड़ाई में २टीस्पून तेल डालकर बादाम को फ़्राई कर लें फिर एक कटोरी में उठाकर रखें लहसुन को भी फ़्राई कर लें ।लाल सूखी मिर्च को भी फ़्राई कर कटोरी में रखें ।

  8. 8

    गैस बंद कर दें और गर्म कड़ाई पर नारियल को फ़्राई कर लें ।अब पेस्ट बना लें पानी नहीं डालें ।

  9. 9

    पाव को लेकर बीच में से काटकर चटनी लगाकर फैला लें और फ़्राई किया हुआ बड़े को लेकर हाथों से चिपटा कर चटनी के उपर रखे और पाव को बंद कर दें ।

  10. 10

    हरी मिर्च को फ़्राई कर पाव के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes